दुनियाभर के लिए साल 2020 काफी मनहूस साबित हो रहा है. एक तरफ कोरोना वायरस महामारी बनकर आया है वहीं दूसरी तरफ किसी न किसी कारणों से इस साल हिंदीसिनेमा जगत के लोग अलविदा कह गए. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) के बेटे आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal) का निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal) पिछले काफी समय से आदित्य किडनी की परेशानी जूझ रहे थे.
यह भी पढे़ं: रिया के खुलासे के बाद बढ़ी सारा अली खान की मुश्किलें, NCB कर सकती है पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, पद्म श्री और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) के बेटे आदित्य किडनी की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती थे. जहां किडनी फेल होने की वजह से आज सुबह उनका निधन हो गया.
पद्म श्री और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने 80 के दशक में लता मंगेशकर, आशा भोसले और अल्का याग्निक को कड़ी टक्कर दी थी. फिल्मों में गानों के अलावा अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) भक्ति संगीत के लिए भी काफी मशहूर हैं.
Source : News Nation Bureau