लता मंगेशकर काफी लम्बे समय से बीमार चल रही हैं. बीते दिनों उनकी हालत में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिला था लेकिन, आज दिन में अचानक से उनकी हालत गंभीर हो गई थी. जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. लेकिन, लता दीदी को लेकर अभी आशा भोंसले ने राहत की बात कही है. मीडिया को दिए गए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि "उनकी हालत में सुधार लग रहा है. हम सब दुआ कर रहे है."
Maharashtra | The doctor has said that she is stable now: Singer Asha Bhosle after meeting singer Lata Mangeshkar at Mumbai's Breach Candy Hospital pic.twitter.com/nBFx7NQ6iQ
— ANI (@ANI) February 5, 2022
वहीं खबरों की मानें तो पियूष गोयल ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि "पूरा देश लता दीदी के लिए प्रार्थना कर रहा है लता दीदी जल्द स्वस्थ हो और वापस घर लौटे. प्रधानमंत्री ने भी लता दीदी के स्वस्थ होने की शुभकामना भरा संदेश भेजा है."
Mumbai | I conveyed PM Modi's message to her family & wish that she will soon recover. We all wish for her speedy recovery: Union Minister Piyush Goyal after visiting Breach Candy Hospital where veteran singer Lata Mangeshkar is admit pic.twitter.com/s1RhFXNFMX
— ANI (@ANI) February 5, 2022
यही नहीं हाल ही में ANI ने जब कुछ समय पहले ट्वीट कर जानकारी दी थी कि लता मंगेश्कर अभी भी ICU वॉर्ड में ही है तो, इसी पर नवीन जिंदल ने भी ट्वीट कर लता दीदी की बेहतरी के लिए प्रार्थना की.
Prayers for Lata Mangeshkar ji’s quick recovery. May Maa Saraswati bless her with good health 🙏 https://t.co/4LfCK58TU9
— Naveen Jindal (@MPNaveenJindal) February 5, 2022
आपको बता दें, दिन में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबियत बिगड़ने के कारण उनको वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. बीते 27 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना से संक्रमित हो गई थीं जिसके बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लता मंगेशकर 8 जनवरी से अस्पताल में ही हैं. बीते दिनों उनकी हालत में सुधार आया था लेकिन आज उनकी हालत वापिस से गड़बड़ हो गई थी. आपको बता दें, लता दीदी की याद में लोग अब स्टेटस भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. लता मंगेशकर के स्वास्थ्य को लेकर रोज कुछ न कुछ अपडेट आती रहती है.