बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की कोरोना वायरस (Corona Virus) की रिपोर्ट में पॉजिटिव आई है. कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कुछ ही दिनों पहले ही लंदन से लौटी थी और अब इसे लखनऊ के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बता दें कि सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं भी थी. खबरों की मानें तो सिंगर ने वहां डिनर पार्टी का भी आयोजन किया था.
यह भी पढ़ें: लंदन से लौटीं फेमस सिंगर कनिका कपूर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
View this post on InstagramThank you @judithleiberny Love my #Camera #bag 👜
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on
कनिका कपूर (Kanika Kapoor) 15 मार्च को लंदन से लखनऊ पहुंची थीं. सूत्रों के मुताबिक कनिका कपूर (Kanika Kapoor) एयरपोर्ट से चकमा देकर शहर के एक पांच सितारा होटल पहुंची थीं. होटल में पार्टी में करीब 200 लोग शामिल हुए, जिसमें बड़े बिजनेसमैन, कुछ पॉलिटिकल पार्टी के लोग भी शामिल हुए थे. इसके साथ ही कनिका एक सियासी दल के नेता के रिश्तेदार की पार्टी में भी शामिल हुई थी.
यह भी पढ़ें: Video: घर में कैद प्रियंका चोपड़ा हुईं परेशान, बोलीं- जीवन पूरी तरह से उलट गया...
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च की स्थिति के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 23 लोगों के नमूनों की जांच में उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला. इनमें से 8 व्यक्ति आगरा के, दो गाजियाबाद के, 4 नोएडा के, 8 लखनऊ के और एक लखीमपुर खीरी का है. उन्होंने बताया कि सभी ताजा मामलों की पुष्टि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी मैं हुई है.
Source : Ratish Trivedi