शुरुआत के लिए रियलिटी शो बेहतर जगह : नेहा भसीन

साल 2002 में 'कोक वी पॉपस्टार' में भाग लेकर जीत हासिल करने के बाद नेहा पांच लड़कियों के पॉप गर्ल ग्रुप 'विवा' में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
neha bhasin

नेहा भसीन( Photo Credit : फोटो- @nehabhasin4u Instagram)

Advertisment

रियलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली गायिका नेहा भसीन (Neha Bhasin) का कहना है कि शुरुआत करने के लिए इस तरह के प्लेटफॉर्म काफी बेहतर होते हैं, लेकिन इनमें जीत हासिल करने का मतलब यह नहीं है कि आपका करियर अब पूरी तरह से सेट हो गया है. साल 2002 में 'कोक वी पॉपस्टार' में भाग लेकर जीत हासिल करने के बाद नेहा पांच लड़कियों के पॉप गर्ल ग्रुप 'विवा' में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं. इसके बाद उन्होंने 'कुछ खास', 'धुनकी' और 'जग घुमेया' जैसे कई हिट बॉलीवुड गीतों को भी अपनी आवाज दी.

यह भी पढ़ें: अब भी 'टॉम क्रूज को टोस्ट' कह रहे हैं Justin Bieber

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Bhasin (NB) (@nehabhasin4u)

यह भी पढ़ें: ‘सुल्तान’ डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बेगम एलीसिया संग शेयर की रोमांटिक Photo

रियलिटी शोज पर अपनी राय रखते हुए नेहा ने मीडिया को बताया, 'रियलिटी शो एक बेहतर स्टार्टिग पॉइंट हो सकता है. मेरे लिए भी यह काफी अच्छा साबित रहा है. हालांकि अपना सोलो करियर बनाने के लिए मुझे खुद मेहनत करनी पड़ी है. मुझे नहीं लगता कि रियलिटी शोज में चले जाने या जीत हासिल करने का मतलब यह नहीं है कि आपका करियर सेट हो गया है. यह एक शुरुआती शानदार कदम है और हमें इसे इसी तौर पर लेना चाहिए.'

नेहा भसीन (Neha Bhasin) जल्द ही आने वाले शो 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' में एक टीम कप्तान के रूप में नजर आएंगी. इसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली छह टीमें होंगी, जिनमें से हर एक को किसी सेलिब्रिटी द्वारा सपोर्ट किया जाएगा और टीम के कप्तान के रूप में टॉप प्लेबैक सिंगर्स नियुक्त किए जाएंगे.

Source : IANS

Neha Bhasin
Advertisment
Advertisment
Advertisment