Advertisment

सिंगर पलाश सेन को हुआ कोरोना, कुछ दिन पहले ही लगवाई थी कोविड वैक्सीन

पलाश सेन ने एक सोशल मीडिया (Social Media) पर शनिवार को एक पोस्ट में अपनी सेहत की जानकारी दी. पलाश सेन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'सभी को नमस्कार. दुर्भाग्य से, मैं कोविड-19 पॉजिटिव हो गया हूं.'

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Palash Sen

Palash Sen( Photo Credit : फोटो- @instadhoom Instagram)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने आतंक मचा दिया है. यह लहर पिछली बार से ज्यादा तेज है और इस बार आम लोगों के अलावा बड़ी संख्या में सिलेब्रिटीज भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. पिछले दिनों कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के COVID-19 पॉजिटिव आने के बाद अब मशहूर बैंड 'यूफोरिया' (Euphoria) के लीड सिंगर पलाश सेन (Palash Sen) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पलाश सेन ने एक सोशल मीडिया (Social Media) पर शनिवार को एक पोस्ट में अपनी सेहत की जानकारी दी. पलाश सेन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'सभी को नमस्कार. आज अच्छी खबर नहीं है. लेकिन आज मैं एक नई लड़ाई शुरू कर रहा हूं. दुर्भाग्य से, मैं कोविड-19 पॉजिटिव हो गया हूं.'

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को हुआ कोरोना, फैन्स से की ये खास अपील

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Palash Sen (@instadhoom)

उन्होंने आगे लिखा कि 'मैं घर में ही अलग-थलग रह रहा हूं. मैं इस बीमारी से आराम, योग, आयुर्वेद, जलयोजन और रॉक एन रोल जैसी नियमित खुराक के जरिए लड़ रहा हूं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, खुद की जांच करवा लें और खुद को अलग-थलग कर लें. मैंने हाल ही में वैक्सीन की पहली खुराक ली थी, उसके बावजूद संक्रमित हो गया.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Palash Sen (@instadhoom)

55 साल के पलाश सेन एक सिंगर के अलावा एक डॉक्टर भी हैं. इसलिए उन्होंने लिखा कि 'इस कोविड की मजाल तो देखो, डॉक्टर पे हमला? कोई नहीं, बहुतों को फेस किया है, इसको भी कर लूंगा. एक डॉक्टर को हड़ताल करने के लिए.' बता दें कि पलाश सेन ने हाल ही में कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी दी थी. 

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के रिलेशनशिप के 3 साल पूरे, वायरल हुआ वीडियो

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Palash Sen (@instadhoom)

कोरोना की बात करें तो बीआर चोपड़ा के बेहद लोकप्रिय टीवी शो 'महाभारत' में इंद्र भगवान का रोल निभाने वाले हिंदी-पंजाबी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता सतीश कौल की इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से कल (शनिवार को) मौत हो गई है. पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लुधियाना के श्री रामा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में दाखिल कराया गया था. वे 72 साल के थे.

पिछले कुछ दिनों में अक्षय कुमार, आमिर खान, भूमि पेडनेकर, गोविंदा, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, विकी कौशल, परेश रावल, सतीश कौशिक जैसे बहुत से कलाकार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, नीतू कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय जैसे सिलेब्रिटीज भी कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • पलाश सेन ने सोशल मीडिया पर दी संक्रमित होने की जानकारी
  • कुछ दिन पहले ही ली थी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
  • कई बॉलीवुड सितारे हो चुके हैं संक्रमित
Palash Sen Singer Palash Sen Palash Sen Corona Positive Palash Sen COVID-19 Vaccine Palash Sen COVID Positive Palash Sen Health Palash Sen Corona Vaccine
Advertisment
Advertisment