Advertisment

सोना मोहापात्रा ने कहा, भारतीय संगीत को बॉलीवुड के दायरे से बाहर आना होगा

सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) ने कहा कि बॉलीवुड ने बीते दो दशकों से हिंदी फिल्मों के गाने के स्तर को नीचे गिराया है. इसी वजह से इसने क्रिएटिविटी और सांस्कृतिक विश्वसनीयता खो दी है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sona mohapatra

सोना मोहापात्रा( Photo Credit : फोटो- @sonamohapatra Instagram)

Advertisment

गायिका सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) का मानना है कि भारतीय संगीत एक विशाल महासागर है, फिर भी हमारा सारा ध्यान छोटे से तालाब यानी बॉलीवुड पर केंद्रित रहता है. अब यह बदलाव का समय है. सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) ने कहा, 'मैं हमेशा पंजाबी कलाकारों के गैर-फिल्मी गीतों की लोकप्रियता से चकित रही हूं और सभी जानते हैं कि उनके गाने किसी भी कार्यक्रम, उत्सव का हिस्सा रहते हैं. इसका एक उदाहरण 'तारे गिन' जैसे गाने हैं, जिसे पूरे भारत में पसंद किया जाता है और यह सदाबहार है. इन गानों को बाद में बॉलीवुड में इस्तेमाल किया गया, अब आप समझ सकते हैं कि सुपरहिट गाने बनाने के लिए बॉलीवुड के मार्केटिंग क्लू की जरूरत नहीं.'

यह भी पढ़ें: परेश रावल ने ट्वीट कर समझाया, क्‍या होता है रियल हीरो का असली अर्थ

View this post on Instagram

Mauer Park, Berlin. #solo #trip #throwback

A post shared by SONA (@sonamohapatra) on

View this post on Instagram

Dear India, In these tough times, it is music, dance, art & camaraderie that can uplift our spirits & feed our soul. NILAMANI is Now Available across all music streaming platforms to hear & enjoy across the globe. Also, Odisha, my home state in the east is celebrating a unique & very special festival right now! It’s pronounced RAWJAW & is an ode to womanhood - the onset of the monsoons & the marking of Mother Earth, Bhoomi’s menstrual cycle. I feel proud to announce the release of this song of mine across all platforms today, an ode to this special land & culture that teaches us to respect all of nature & nature’s cycles through the art, dance, music & legends & stories of her Gods & Goddesses!! Grateful for this magical day that we spent with the Maa Santoshi Gotipua Kalakendra run by Guru Budhanath Pradhan & his students & family. This ancient Gotipua dance has its origins in the Mahari dance of the Devadasis & is performed by pre-pubescent boys dressed as the opposite gender. Was also a joy spending time with artist Jayant Kumar Behera a talented Patachitra painter we met in Raghurajpur, a artist village in Odisha. Love Sona Mohapatra

A post shared by SONA (@sonamohapatra) on

सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) ने आगे कहा, 'बॉलीवुड ने बीते दो दशकों से हिंदी फिल्मों के गाने के स्तर को नीचे गिराया है. इसी वजह से इसने क्रिएटिविटी और सांस्कृतिक विश्वसनीयता खो दी है. यह अगले गुलजार, मजरूह या अमिताभ भट्टाचार्य, या मदन मोहन, विशाल भारद्वाज या अगले शंकर महादेवन के लिए इनक्यूबेटर नहीं है, बल्कि यह प्रतिभा का मनोबल गिराने वाला है.'

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत का पुराना Video वायरल, देखिए क्‍या कर रहे हैं एक्‍टर

सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) ने आगे कहा, 'अगर ऐसा ही रहा तो अगला एआर रहमान, अमित त्रिवेदी, राम संपत, शान या फिर डिवाइन कहां से उभर कर आएंगे? इसका जवाब यही है कि वे उसी जगह से आएंगे, जहां से लकी अली, केके या फिर कि मैं, सोना मोहापात्रा आई थी. इंडी गानों से.'

सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) ने आगे कहा, 'हमें कलाकारों और क्रिएटर्स को आपस में सहयोग करने और सदाबहार धुनों और गीतों को बनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे की आने वाली पीढ़ियां प्रेरित हो सकें. हर पीढ़ी की अपनी अनूठी आवाज और नजरिया होता है. हमें उन अलग-अलग आवाजों को सुनने के लिए स्पेस बनाने की आवश्यकता है. म्यूजिक स्ट्रीमिंग में ऐसा बिल्कुल हो सकता है, बशर्ते कि वे बॉलीवुड म्यूजिक माफिया से छुटकारा पाने के लिए तैयार हों.'

Source : IANS

Sona Mohapatra
Advertisment
Advertisment
Advertisment