Advertisment

म्यूजिक वेबिनार से कोरोना वारियर्स का उत्साह बढ़ाएंगी सोना महापात्रा

अपने 90 मिनट की इस प्रस्तुति में सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) अंबरसरिया, नैना, बेखौफ और रुपैया जैसे अपने गाए लोकप्रिय गीतों को गाएंगी और इसके साथ ही इसमें उनके घर पर बनाए गए स्टूडियो तराशा से उनसे बातचीत भी शामिल होगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sona mohaptra

सोना मोहापात्रा( Photo Credit : फोटो- @sonamohapatra Instagarm)

Advertisment

मशहूर गायिका सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) का मकसद अपने म्यूजिकल वेबिनार के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का उत्साहवर्धन करना है. अपने 90 मिनट की इस प्रस्तुति में सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) अंबरसरिया, नैना, बेखौफ और रुपैया जैसे अपने गाए लोकप्रिय गीतों को गाएंगी और इसके साथ ही इसमें उनके घर पर बनाए गए स्टूडियो तराशा से उनसे बातचीत भी शामिल होगी.

यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने कहा, कोरोना वायरस ने जिंदगी के प्रति मेरी सोच बदल दी

सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) इस बारे में कहती हैं, 'हमारे डॉक्टर्स व स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मी सही मायनों में नायक और योद्धा हैं, जिन्हें हमारे प्यार और समर्थन की जरूरत है. वे अपने शिफ्ट से बढ़कर काम कर रहे हैं क्योंकि जरूरत के हिसाब से उनकी उपलब्धता कम है. यह एक अत्यंत जोखिम भरा काम है, जहां वे सीधे तौर पर वायरस के संपर्क में आते हैं, जिंदगी और मौत के बीच मानव जीवन की नाजुकता का अनुभव करते हैं.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: विभूति और गोरी मेम ने क्‍यों कहा, 'जरा फासले से मिला करो...'

सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) आगे कहती हैं, 'इस तरह की एक स्थिति के लिए कोई भी चीज इंसान को पूरी तरह से तैयार नहीं कर सकता. मैं उनका मनोरंजन करना चाहती हूं, उन्हें सम्मान देना चाहती हूं और बताना चाहती हूं कि हम किस हद तक उनके प्रति आभारी हैं कि वे हर रोज उठकर हमारे लिए काम पर जा रहे हैं. उन्हें उनके इस काम के लिए साहस और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है और उन्हें खास महसूस कराने के लिए मैं अपनी तरफ से कुछ करना चाहती थी.' सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) की यह परफॉर्मेंस 15 मई, शुक्रवार को आयोजित की जाएगी.

Source : IANS

Sona Mohapatra
Advertisment
Advertisment
Advertisment