राजस्थान में पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री बनने को लेकर उथल -पुथल मची हुई है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की पत्नी सुनीता गहलोत ने यूट्यूब पर राजस्थानी लोकगीत, ये शुभ घड़ियां अपलोड किया है. सुनिता गहलोत ने जनता में अपना लोकगीत पहुंचाने के लिए खुद का यूट्यूब चैनल "सिंगर सुनीता गहलोत" (Sunita Gehlot) भी बनाया है. बता दें 29 सितंबर की शाम को उन्होंने अपना पहला गाना अपलोड किया. उनके गाने को अब तक तीन हजार 700 से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखा है. गाने में बन्ना-बन्नी की प्यारी सी झलक को भी दर्शाया है. साथ ही एक दिलचस्प बात ये है कि इस गाने की कंपोज़र और सिंगर खुद सुनीता गहलोत ही हैं.
साथ ही सुनिता गहलोत गाना गाने के पीछे के मकसद को भी दर्शकों के साथ शेयर किया है. उन्होंने बताया, मेरी मां विवाह अवसर पर माधुर्य और उत्साह के साथ गाती थी.दर्शक भी उनका ये गाना सुनकर बहुत खुश हुए हैं. उनका कहना है कि राजस्थान की संस्कृति को बचाने के लिए उन्हें इस तरह के गीत गाता रहना चाहिए.सुनीता ने बहुत ही सुंदर तरीके से इस गाने को गाया है. गाने को देखकर लग रहा है कि उन्हें सुरताल की अच्छी समझ है. साथ ही इस गीत के साथ सुनीता ने लोकगीत को पुनर्जीवन दिया है.