बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने हाल ही में अपना बर्थडे मनाया, उन्होंने बर्थडे पर बेटी राशा के साथ मध्यप्रदेश की जर्नी की. एक्ट्रेस जल्द ही शोबिज में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया, “इस बार, जब राशा ने मुझसे पूछा कि मैं अपने जन्मदिन (26 अक्टूबर) पर क्या करना चाहती हूं, तो मैंने जंगल में पार्ट जाने का सुझाव दिया. इसलिए, हमने वहीं जंगल के बीच में जश्न मनाया,''.उनकी बेटी राशा (Rasha Tandon) की अगर बात करें तो वो जल्द ही अभिषेक कपूर की अगली फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ हिंदी फिल्म में डेब्यू करेंगी. उनकी राम चरण के साथ एक फिल्म के बारे में भी चर्चा हो रही है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है.
''मैंने एक्टिंग या डांस की ट्रेनिंग भी नहीं ली''
इस दौरान रवीना (Raveena Tandon) ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआती दिनों को याद किया. उन्होंने साझा किया, ''यंग जेनरेशन निश्चित रूप से अधिक तैयार होकर आती है, यह हमारे अनुभवों से अलग है. जो आज एक चलन है, पहले अनसुनी थीं. मैंने एक्टिंग या डांस की ट्रेनिंग भी नहीं ली थी.''क्या सोशल मीडिया यंग जेनरेशन के लिए एक बेहतरीन मंच है, इस बारे में अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने बताया, “मैं अपने पूरे जीवन में काफी स्पष्टवादी रही हूं. मेरा मानना है कि यदि आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो डरने की भी कोई बात नहीं है. कई बार मैंने लोगों पर भरोसा किया और अपनी ईमानदारी की कीमत चुकाई. हमारे समय में, मैगजीन्स के हैडलाइन्स और घटिया विवाद होते थे जो मनगढ़ंत थे. नई पीढ़ी के एक्ट्रेस के लिए सोशल मीडिया एक वरदान है, वे अपने फैंस के साथ आमने-सामने बातचीत कर सकते हैं. उन्हें कहानी का अपना पक्ष सामने रखने के लिए किसी का इंतजार नहीं करना पड़ता.''
ये भी पढ़ें-Deepika Padukone: जो बोलती हैं, वो करती हैं दीपिका... रणवीर के नाम की मेहंदी पर इस आर्टिस्ट ने किया खुलासा
वेलकम 3 में नजर आएंगी रवीना
रवीना के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो, उन्हें हाल ही में ऐलान की गई वेलकम 3 में रवीना को अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जाएगा, इसके अलावा जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, लारा दत्ता और अन्य जैसे कलाकार भी होंगे. इस समूह का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित, वह कहती है, “वेलकम 3 के साथ, यह पहली बार है कि मैं इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करूंगी. मैं जिन कलाकारों वाली फिल्मों का हिस्सा रहा हूं, वे ज्यादातर वेलकम 3 की तुलना में कम स्तर की हैं.''