बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और निर्माता गौरी खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स केस में हिरासत में ले लिया है. बता दें कि एनसीबी की टीम ने उन्हें लक्जरी क्रूज जहाज पर रेव पार्टी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. इस मामले में आर्यन खान के साथ कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो लड़कियां भी शामिल हैं. जिनमें आर्यन खान के अलावा, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा शामिल हैं. एनसीबी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. आपको बता दें कि कार्डेलिया क्रूज पर रेव पार्टी में करीब 600 हाईप्रोफाइल लोग मौजूद थे. पार्टी में शामिल होने के लिए टिकट की कीमत 80 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक रखी गई थी.
हालांकि, एनसीबी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि आर्यन खान ने पूछताछ के दौरान एजेंसी को बताया कि उन्हें पार्टी में एक वीआईपी गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया था. उनसे क्रूज पर आने के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली गई थी. आर्यन का कहना है कि उनके नाम का इस्तेमाल बाकी लोगों को बुलाने के लिए किया गया था.
बताया जा रहा है कि आर्यन खान को मेडिकल जांच के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन आपको बता दें कि फिलहाल एनसीबी की तरफ से मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. इस बीच मामले को लेकर बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी का बयान सामने आया है. उन्होंने शाहरुख के बेटे आर्यन का बचाव किया है. उनका कहना है कि 'वो अभी बच्चे हैं.'
आर्यन को रेव पार्टी से ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, इस मामले पर तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता कि आर्यन खान इस पूरे मामले में शामिल थे या नहीं.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में कोई हलचल हो और लोगों का रिएक्शन न आए, ऐसा हो नहीं सकता. बता दें कि ड्रग्स केस में आर्यन की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. लोग तरह-तरह के मीम्स के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau