कनाडा के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर भारत यात्रा पर आने वाले हैं। उनके एक कॉन्सर्ट की शुरुआत में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा प्रस्तुति देंगी। लेकिन सिंगर अरमान मलिक ने ट्विटर पर इसका विरोध जताया और टिप्पणी भी दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी यह बहस बढ़ती ही जा रही है।
दरअसल अरमान मलिक ने कहा था, 'गीत गाने और संगीत की समझ पैदा करने के लिए सालों की मेहनत लगती है। तब कोई व्यावसायिक स्तर पर पहुंचता है। संगीत, गाने या किसी भी कला के स्तर पर पहुंचने के लिए आपको इसकी आवश्यकता पड़ती है। लाखों गायक काम की तलाश कर रहे हैं। आप कल्पना करो कि वह कितना खराब महसूस करेंगे, जब वे गैर-गायकों को मौका मिलते हुए देखेंगे?'
ये भी पढ़ें: 'नूर' मूवी रिव्यू: सोनाक्षी सिन्हा जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखीं बेनूर
अरमान मलिक ने कहा- संगीत का स्तर नीचे गिरा
क्या अरमान अपनी बात से अभिनेता से गायक बन रहे (गैर-गायक) लोगों को चुनौती दे रहे थे? अरमान ने आगे कहा था, 'जो कुछ मैं मानता हूं वही सच सामने रख रहा हूं। जब ये अभिनेता अपने खुद के गानों को गाते हैं, तब फिल्म लोगों को औसत दर्जे की लगने लगती है। यदि वे गा सकते हैं तो हम भी गा सकते हैं। हमारे सिनेमा में संगीत और गायन का स्तर नीचे गिरा है, क्योंकि आजकल कोई भी गा सकता है।'
अरमान ने कहा, 'गायक बनने की इच्छा रखाने वाले संगीत, राग, शास्त्रीय संगीत और अन्य संगीत की विधाओं को सीखने का प्रयास नहीं करेंगे।'
ये भी पढ़ें: TV एक्ट्रेस संजीदा शेख अब अपने पति आमिर अली के साथ नहीं करना चाहतीं काम, जानें क्या बताई वजह
अल्का याग्निक ने जताई असहमति
वहीं शास्त्रीय गायिका अल्का याग्निक ने अरमान की बातों से असहमति जताई है। उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं? अभिनेता को क्यों नहीं गाना चाहिए? इन दिनों तकनीकि जैसे कि ऑटो-ट्यनिंग की मदद से कोई भी किसी भी स्थिति में गायकों की तरह आवाज निकाल (रियाज) सकता है।'
अमित त्रिवेदी ने दिया एक्ट्रेस का साथ
संगीतकार अमित त्रिवेदी ने भी याग्निक की बात से सहमति जताई है। उन्होंने कहा, 'जहां तक बात अभिनेताओं के गाने की है तो वे अच्छा गाते हैं। यह सचमुच अच्छा है। मुझे अभिनेताओं के गाना गाने से कोई परेशानी नहीं है। आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ ने मेरे लिए गाया है।'
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : IANS