बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने कहा है कि उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट बंद करने का फैसला करने के बाद दोबारा उस पर नहीं सोचा और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नकारात्मकता के बिना वह अब अच्छा महसूस कर रही हैं. गत सप्ताह सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने घोषणा की थी कि वह अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर रही हैं और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का टिप्पणी वाला हिस्सा भी बंद कर दिया है. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद करने के निर्णय को रविवार रात को विस्तार से समझाया. उनके ट्विटर पर फालोवर्स की संख्या 1.6 करोड़ थी. उन्होंने एक वीडियो में कहा, 'आपकी नकारात्मकता का मुझ पर या मेरे जीवन पर कभी भी फर्क नहीं पड़ा. बीते 10 साल में मेरे 1.6 करोड़ फॉलोअर्स हुए.
यह भी पढ़ें: सोनू निगम ने भूषण कुमार को दी धमकी, Video शेयर कर कहा- मेरे पास मरीना कुंवर का वीडियो है, अगर पंगा लिया तो...
View this post on InstagramAag lage basti mein... mein apni masti mein! Bye Twitter 👋🏼
A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on
मुझे उम्मीद है कि नफरत करने वाले और ट्रोल करने वाले जल्द ठीक होंगे. उन्हें ढेर सारा प्यार. आप नफरत अभी भी जारी रख सकते हैं लेकिन जान लीजिये वह मुझ तक नहीं पहुंचेगी.' 33 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अहसास हुआ कि ट्विटर से दूर रहना उनके लिए अच्छा है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने सोनम कपूर को कहा 'काश उसकी जगह तुम मर जातीं', एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)ने कहा, 'कुछ लोग ऐसे खुशी मना रहे हैं जैसे उन्होंने कुछ जीत लिया है. मैं आपके लिए खुश हूं. आपको लग रहा है तो अच्छा है, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. आइये, इसका सामना करते हैं, मैंने अपने जीवन में अपमान और दुर्व्यवहार के हर स्रोत को काट दिया.' उन्होंने कहा, 'मैंने आपकी वह शक्ति छीन ली है जिससे आप मुझे, मेरे परिवार और मेरे दोस्तों को कुछ भी कहने में सक्षम हो रहे थे. मैंने आपको उस पहुंच से दूर कर दिया जो मैंने आपको इतने भरोसे के साथ दिया था. यहां केवल एक विजेता है और वह मैं हूं.' उन्होंने कहा कि वह उन लोगों के समर्थन से आगे बढ़ रही हैं जो उन्हें प्यार करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आप लोगों से अनुरोध करती हूं कि आप जहां भी जाएं, प्यार और प्रकाश फैलायें, जितने अधिक से अधिक लोगों तक फैला सकते हैं, उसे फैलायें. क्योंकि जवाब प्यार है. हमेशा.'
Source : Bhasha