सोनाक्षी सिन्हा और उनके प्रेमी ज़हीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस जोड़े की शादी की तैयारियां चल रही हैं, और उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की झलकियां ऑनलाइन सामने आ रही हैं. अब, दूल्हे के पिता ने शादी पर टिप्पणी करते हुए खुलासा किया है कि यह एक सिविल समारोह होगा. इसके अलावा, उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के इस्लाम धर्म अपनाने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया है. ज़हीर इकबाल के पिता ने कपल की सिविल मैरिज पर जोर दिया.
सिविल मैरिज करेंगे सोनाक्षी और जहीर
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की शादी से पहले की रस्में शुरू हो गई हैं और सब कुछ खूबसूरत है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, दूल्हे के पिता इकबाल रतनसी ने सेलिब्रिटी जोड़े की शादी के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, "इसमें न तो हिंदू और न ही मुस्लिम रीति-रिवाज होंगे. यह एक सिविल मैरिज होगी." ज़हीर इक़बाल के पिता ने भी सोनाक्षी के इस्लाम धर्म अपनाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा, "वह इस्लाम धर्म नहीं अपना रही हैं और यह पक्का है.
स्पेशल मैरिज एक्ट के आधार पर हो रही शादी
आगे जहीर के पित ने कहा कि उनका रिश्ता दिलों का मिलन है और धर्म की इसमें कोई भूमिका नहीं है. मानवता में अपने विश्वास के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैं मानवता में विश्वास करता हूं. हिंदू भगवान को भगवान और मुसलमान अल्लाह कहते हैं. लेकिन आखिरकार, हम सभी इंसान हैं. मेरा आशीर्वाद ज़हीर और सोनाक्षी के साथ है." बता दें, यह शादी स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के अनुसार होगा, जिसके तहत कपल शादी रजिस्ट्रार को अनिवार्य एक महीने का नोटिस पेश किया जाएगा. इकबाल रतनसी ने बताया कि 23 जून को होने वाली शादी कार्टर रोड पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर हो सकती है.
Source : News Nation Bureau