logo-image
लोकसभा चुनाव

Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी किस कलर के लहंगे में बनेंगी दुल्हनिया, जानें कैसा होगा लुक?

सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी में कैसा आउटफिट पहनने वाली है. आपको बता दें, शादी से कुछ समय पहले सिन्हा परिवार के आउटफिट 'रामायण' पहुंचे हैं. तो चलिए जानते हैं...

Updated on: 22 Jun 2024, 09:01 PM

नई दिल्ली:

Sonakshi Sinha Wedding Outfit: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस जोड़े की शादी की तैयारियां चल रही हैं और कपल के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मुंबई में शादी की तैयारियां जोरो-शोरो पर चल रही है. इस बीच सोनाक्षी के फैंस ये जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि एक्ट्रेस अपनी शादी में कैसा आउटफिट पहनने वाली है. आपको बता दें, शादी से कुछ समय पहले सिन्हा परिवार के आउटफिट 'रामायण' पहुंचे हैं. तो चलिए जानते हैं...

सोनाक्षी के घर पहुंचे कपड़े

सोनाक्षी सिन्हा की शादी से एक दिन पहले उनके घर स्काई ब्लू चिकनकारी साड़ी, ब्लाउज, पीच गोल्डन वर्क लहंगा, गोल्डन शेरवानी पहुंची हैं. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद सोनाक्षी अपनी शादी पर पीच कलर का लहंगा पहनने वाली हैं. होने वाली दुल्हनिया का लहंगा काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शायद सोनाक्षी, वेडिंग आउटफिट कलर की पुरानी रीत को तोड़े, क्योंकि हर एक्ट्रेस पिंक या रेड लहंगे में ही दुल्हन बनती हैं. ऐसे में सोनाक्षी कुछ अलग कलर के आउटफिट में नजर आ सकती हैं. हालांकि, सोनाक्षी या परिवार से किसी ने भी यह पुष्टि नहीं की है कि आखिर शादी पर एक्ट्रेस क्या पहनने वाली हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

इस्लाम धर्म नहीं अपनाएंगी सोनाक्षी

इससे पहले जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी ने शादी के बारे में जानकारी देते हुए, 'इसमें न तो हिंदू और न ही मुस्लिम रीति-रिवाज होंगे. यह एक सिविल मैरिज होगी.' सोनाक्षी इस्लाम धर्म नहीं अपना रही हैं और यह पक्का है. उनका रिश्ता दिलों का मिलन है और धर्म की इसमें कोई भूमिका नहीं है. मैं मानवता में विश्वास करता हूं. हिंदू भगवान को भगवान और मुसलमान अल्लाह कहते हैं. लेकिन आखिरकार, हम सभी इंसान हैं. मेरा आशीर्वाद जहीर और सोनाक्षी के साथ है.' बता दें, यह शादी स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के अनुसार होगा, जिसके तहत कपल शादी रजिस्ट्रार को अनिवार्य एक महीने का नोटिस पेश किया जाएगा.  इकबाल रतनसी ने बताया कि 23 जून को होने वाली शादी कार्टर रोड पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding : सोनाक्षी सिन्हा के हाथों में लगी जहीर के नाम की मेहंदी, सामने आई फंक्शन की तस्वीर