एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) आज अपना 49वां जन्मदिन (Sonali Kulkarni Birthday) मनाने वाली हैं. उन्होंने अपना करियर साउथ फिल्मों से पूरा किया था और हिंदी फिल्म 'दायरा' से वो पहचान में आई थीं. उन्हें आखिरी बार SonyLIV पर 2021 सीरीज़ व्हिसलब्लोअर्स में देखा गया था. बता दें, वो अपने बयान को लेकर विवादों में आ गई थीं. हाल ही में एक कार्यक्रम में, भूपेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ मंच पर बातचीत के दौरान, सोनाली (Sonali Kulkarni ने कहा, “भारत में बहुत सारी लड़कियां अलसी हैं.” वे ऐसा बॉयफ्रेंड या पति चाहती हैं, जो अच्छा कमाता हो, जिसका अपना घर हो और जिसे नियमित सैलरी मिलती हो. लेकिन, इन सबके बीच महिलाएं अपने लिए स्टैंड लेना भूल जाती हैं. महिलाएं न जाने क्या करेंगी.
सोनाली ने आगे कहा, मैं सभी से आग्रह करती हूं कि आप अपने घरों में ऐसी महिलाओं को लाएं जो सक्षम हों और अपने लिए कमा सकें. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि जब लड़के 18 साल के हो जाते हैं तो उन पर यह दबाव होता है कि पढ़ाई और मौज-मस्ती खत्म होने वाली है और अब तुम्हें कमाना है. मुझे अपने भाइयों और पति के लिए रोना आ रहा है. कौन कह सकता है कि हां, हमें घर में एक नया फ्रिज चाहिए, तुम इसका आधा पैसा दोगे, मैं आधा पैसा दूंगा.”एक्ट्रेस उर्फी जावेद और सिंगर सोना महापात्रा ने भी सोनाली के शब्दों की आलोचना की क्योंकि उन्होंने सोनाली को 'विशेषाधिकार प्राप्त और हकदार' नज़र से देखा.
इस बयान के बाद मांगी माफी
हालांकि सोनाली ने इस बयान के बाद सब से माफी भी मांग ली थी, उन्होंने कहा था, “प्रिय सभी, मुझे जो फीडबैक मिल रहा है उससे मैं अभिभूत हूं. मैं आप सभी को, विशेषकर संपूर्ण प्रेस और मीडिया को मेरे साथ जुड़ने के अत्यंत परिपक्व आचरण के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. खुद एक महिला होने के नाते मेरा इरादा दूसरी महिलाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. इतना कहने के बाद, अगर अनजाने में मेरी बातों से किसी को दुख हुआ, तो मैं तहे दिल से माफी मांगना चाहती हूं. मैं सुर्खियों में नहीं रहती और न ही मैं सनसनीखेज स्थितियों का केंद्र बनना चाहती हूं. मैं कट्टर आशावादी हूं और मेरा दृढ़ विश्वास है कि जीवन वास्तव में सुंदर है. आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद.''
Source : News Nation Bureau