Advertisment

दिल का दौरा पड़ने से Sonali Phogat का हुआ निधन, बिग बॉस 14 में आईं थी नजर

सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) एक ऐक्‍ट्रेस और फेमस टिकटॉक स्‍टार भी रहीं हैं. इसके साथ ही वो बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Sonali Phogat

Sonali Phogat( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगट (Sonali Phogat) का सोमवार 22 अगस्त को गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.  सोनाली ने हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आखिरी चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें मात मिली थी, वहीं पिछले सप्ताह कुलदीप बिश्नोई से उन्होंने उनके आवास पर जाकर मुलाकात भी की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली थीं. सोनाली फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामा था. उन्होंने  (Sonali Phogat)हिसार से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. 

यह भी जानिए -  Vivek Agnihotri लोगों का ध्यान खींचने के लिए कर रहे ऐसी हरकत : Anurag Kashyap

आपको बता दें कि अब कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद आदमपुर सीट खाली है. सोनाली  (Sonali Phogat) ने इस सीट पर फिर से टिकट की दावेदारी की थी. सोनाली फोगाट एक ऐक्‍ट्रेस और फेमस टिकटॉक स्‍टार भी रहीं हैं. इसके साथ ही वो बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं, जहां उन्होंने दर्शकों को एंटरटेंन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

बता दें,  2019 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हुई थीं. अब उनके  (Sonali Phogat) निधन से उनके फैंस और उनके करीबी काफी परेशान हैं. लोग उनको  (Sonali Phogat)सोशल मीडिया के जरिए उनके लिए शोक जाहिर कर रहे हैं. 

Sonali Phogat BJP sonali phogat news Sonali Phogat heart attack Sonali Phogat Passes Away sonali phogat husband Sonali Phogat death reason sonali phogat death news
Advertisment
Advertisment