अज़ान के बाद सोनू निगम ने फतवा जारी करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

सोनू निगम ने लाउडस्पीकर के बाद अब फतवा जारी करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अज़ान के बाद सोनू निगम ने फतवा जारी करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

सोनू निगम

Advertisment

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर अपनी आवाज उठाने के बाद सोनू निगम विवादों में घिर गए थे। इतना ही नहीं उनके खिलाफ अलग-अलग तरह की बहस छिड़ गई थी। 

सोनू निगम के अज़ान वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी किया था।

सोनू निगम ने लाउडस्पीकर के बाद अब फतवा जारी करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि फतवे के नाम पर जान से मारने की धमकियां देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान सोनू ने कहा कि वे अजान पर अपने बयान को लेकर कायम हैं।

उन्होंने कहा, 'मुझे भगवान में विश्वास है, जो सर्वव्यापी और सर्व शक्तिमान है। लेकिन जब कोई भी किसी शख्स के खिलाफ फतवा जारी करता है, कहता है कि उसके बाल काट डालो, उसका गला काट डालो तो मैं इस मानसिकता को पसंद नहीं करता हूं। मेरा सिर कलम करने के लिए मेरे खिलाफ भी फतवा जारी किया गया था। हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। यहां किसी को फतवा जारी करने का हक कैसे दे सकते हैं?'

और पढ़ें: सोनम कपूर ने फैंस से सेलेब्स को ट्रोल न करने को लेकर की गुजारिश

सोनू ने कहा, 'मेरा किसी राजनीतिक दल से कोई लगाव नहीं है लेकिन फिर भी मुझे विश्वास है कि देश में अच्छे दिन आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर गुंडागर्दी देश में नहीं बर्दाश्त करनी चाहिए। गौरक्षकों द्वारा लोगों की हत्या किए जाने के ​भी वह खिलाफ रहे।'

अजान विवाद पर मीका सिंह ने सोनू निगम को अपना घर बदलने की सलाह दी थी।  जब इस बारे में सोनू से पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कौन मीका? सोनू ने सिंगर को पहचानने से इंकार कर दिया। 

सोनू के अजान ट्वीट को लेकर उनकी आलोचना भी हुई थी वहीं कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया था। फतवा जारी होने पर उन्होंने कहा, 'मैं खुद अभी अपने बाल कटवा लूंगा।'

और पढ़ें: दीपिका ने मेट गाला में अपनी ड्रेस का मजाक उड़ाने वालों की ऐसे करी बोलती बंद

सोनू के इस ट्वीट से मचा था बवाल 

बता दें कि सोनू निगम ने ट्वीट किया था कि 'मैं मुसलमान नहीं हूं फिर भी सुबह-सुबह अजान की आवाज के कारण जगना पड़ता है।' सोनू ने आगे ये भी लिखा, 'जबरदस्ती की धार्मिकता थोपी जा रही है। ये कुछ नहीं है बस गुंडागर्दी है।'

 IPL 2017 Live Score KXIP Vs GL: गुजरात पर हाशिम अमला का हमला, जड़़ा आईपीएल 10 का दूसरा शतक

Source : News Nation Bureau

Sonu Nigam Fatwa Loudspeaker controversy
Advertisment
Advertisment
Advertisment