Advertisment

Sonu Sood Birthday: इतने करोड़ प्रॉपर्टी के राजा हैं सोनू सूद, सबकुछ लुटाकर बने गरीबों के मसीहा

Happy Birthday Sonu Sood:जेब में मात्र 5000 रुपये लेकर मुंबई आए सोनू सूद आज करोड़ों के मालिक हैं. उन्होंने अपने हाथों से अपनी किस्मत लिखी है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sonu Sood Net Worth

Sonu Sood Net Worth( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sonu Sood Birthday: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का आज 30 जुलाई को बर्थडे हैं. हिंदी और साउथ सिनेमा दोनों में ही सोनू सूद एक फेमस एक्टर हैं. उन्होंने दमदार एक्टिंग और गुड लुक्स के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. सोनू सूद भले फिल्मों में ज्यादा हीरो न बन पाए हो लेकिन वो रियल लाइफ में गरीबों के असली हीरो हैं. उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है. कोरोने के बाद से सोनू सूद देश और समाज सेवा में खुद को बलिदान कर चुके हैं. फिल्मी दुनिया से अलग उन्होंने आम जनता के दिलों में गहरी जगह बना ली है. आज सोनू सूद के जन्मदिन पर हम आपके उनकी लाइफ के दिलचस्प किस्से बताएंगे.  

सोनू सूद फीस

सोनू सूद ने 'एक विवाह ऐसा भी..' 'रमैया-वस्तावैया' , 'दबंग', 'आशिक बनाया आपने' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में का भी वो हिस्सा रहे हैं. हालांकि, वो मुंबई हीरो बनने आए थे लेकिन किस्मत में उन्हें विलेन के रोल ज्यादा मिले. उनके पापा ने सोनू सूद को इंजीनियरिंग करने मुंबई भेजा और वो एक्टिंग और मॉडलिंग में आ गए. जेब में मात्र 5000 रुपये लेकर आए सोनू सूद आज करोड़ों के मालिक हैं. उन्होंने अपने हाथों से अपनी किस्मत लिखी है. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू सूद एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये फीस लेते चार्ज करते हैं.

publive-image

सोनू सूद नेटवर्थ

सोनू सूद का करियर हिट रहा है. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू से लेकर कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. एक्टर आज मुंबई में एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. सोनू सूद न सिर्फ फिल्मों से बल्कि एड और सोशल मीडिया से भी लाखों कमाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू सूद की नेटवर्थ करीब 135 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास शानदार बंगला और महंगी चमचमाती गाड़ियां भी हैं. 

publive-image

सोनू सूद कार कलेक्शन

सोनू सूद मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित लोखंडवाला में एक शानदार बंगले में रहते हैं. घर के अलाव जुहू वो एक होटल के भी मालिक हैं. एक्टर को कार और बाइक्स का भी बहुत शौक है. सोनू सूद के गैराज में पोर्श पैनामेरा और मर्सडीज बेंज एमएल-क्लास जैसी महंगी कारे हैं.  

publive-image

कोरोना में भगवान बने सोनू सूद
एक्टिंग के अलावा सोनू सूद अपनी दरियादिली के लिए फेमस हैं. एक्टर ने कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन में गरीबों की मदद की थी. लॉकडाउन में मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर दवाई, ऑक्सीजन सिलेंडर, वैक्सीन और UPSC की पढ़ाई तक सोनू सूद से जिसने मदद मांगी उन्होंन दिल खोलकर पैसा बहाया था. एक्टर ने अपनी मेहनत की कमाई जनता पर खर्च कर दी थी. आज सोनू सूद को देश का असली हीरो कहा जाता है. 

Source : News Nation Bureau

sonu sood सोनू सूद Sonu Sood Birthday Sonu Sood 50 Birthday Sonu Sood Net Worth Sonu Sood Property Sonu Sood luxury house सोनू सूद लग्जरी लाइफ सोनू सूद नेट वर्थ
Advertisment
Advertisment
Advertisment