कुछ दिनों से एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood)पर टैक्स चोरी के आरोपो लगाए जा रहें है. और वो इम मुसिबत से काफी परेशान हो चुके है ..जिसपर उन्होंने प्रतिक्रिया भी दे दी है. मामले में को लेकर उन्होंने एक चैनल से बेबाक होकर अपनी बात रखी है .. अपने इस इंटरव्यू में एक्टर ने साझा कर कहा .मैंने किसी भी कानून को नहीं तोड़ा है. इसके बावजूद टैक्स ऑफिसर ने 4 दिनों तक मुझसे लगातार पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान उन्होंने मुझसे जो भी सवाल किये मैंने सभी के जवाब को एकदम सही-सही दे दिए है.. इसके साथ जो भी पेपर उन्हें चाहिए थे वो भी मैंने उन्हें दे दिए है.उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा कि, फॉरेन फंडिंग पैसा हमने नही लिया है. इसका सारा पैसा सीधा हॉस्पिटल में पहुंचा है. और 18 घंटों में मेरे फाउंडेशन का पैसा खत्म हो जाएगा. एक्टर ने ये भी कहा उनके खिलाफ ऐसी जांच2012 में भी हुई थी.साथ ही उन्होंने यह भी कहा किसी निष्कर्ष में मैं अभी तक नहीं पहुंचा हूं. और मैं एजुकेशन पर काम कर रहा हूं. मैं एक खुले विचार वाला व्यक्ति हूं. अगर कोई राज्य कभी भी मुझे बुलाएगा, उनकी मदद मैं जरूर करूंगा. एक्टर ने कहा कि , यह सब जो मेरे साथ हो रहा है उससे मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं होने वाला हूं. और ना ही इन सब चीजों से मैं रुकूंगा मै जो काम कर रहा था वो वैसे ही जारी रहेगा. अभी मुझे लंबा सफर तय करना है. और सबकी की मदद करने के लिए मैं दिन-रात काम करूंगा.साथ ही अभिनेता ने कहा कि, सभी राजनेताओं का मैं सम्मान करता हूं, वो अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि, राज्यसभा सीट का उन्हें दो बार ऑफर मिल चुका है.., लेकिन उन्होंने इसे एक्सेप्ट नहीं किया .. क्योंकि अभी मैं वो तैयार नहीं है.साथ ही इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जब हो जाऊंगा, तो सभी को इसके बारें मे बता दूंगा. इंटरव्यू के अंत एक्टर ने कहा मैं बस ये ही कहना चाहता हूं कि, जो भी डॉक्यूमेंट या पेपर आयकर विभाग को चाहिए मैं उन सभी डॉक्यूमेंट उन्हें दे दूंगा. मेरे पास कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है.
यह भी जानें -Saif Ali Khan हुए परेशान बच्चों की शादी पर की बड़ी बात
आपको बता दें कि शनिवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)ने सोनू सूद और उनके सहयोगियों आरोप लगाया कि ,उन्होंने 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है. बोर्ड का यह भी आरोप है आयकर विभाग ने उनके लखनऊ स्थित ग्रुप के परिसरों पर छापा मारा है, तो यह पता लगा कि बिना हिसाब उन्होंने अपनी आय को कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी असुरक्षित ऋण के रूप में दिखाया है. विभाग ने उनपर विदेशों से फंड इक्ठा करने के दौरान विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA)को तोड़ने के आरोप भी लगाये है.well चाहे कुछ भी हो सोनू सूद के फैंस उनका सपोर्ट लगातार कर रहें है.क्योंकि महामारी के दौरान एक्टर की मदद को कोई भी नही भूला सकता है .उस समय वो एक मसीहा बनके उभरे थे.. जिसकी वजह से वो आज तक चर्चा में है