सोनू सूद (Sonu Sood) को भला कौन नहीं जानता है. वो एक जाना माना चेहरा हैं. एक्टर अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. एक फिर से उन्होंने लोगों की मदद करने की ठानी है. एक्टर ने देश के युवाओं के लिए फ्री आईएएस कोचिंग शुरू की है, इस खबर के आने के बाद हर किसी के दिल में एक्टर के लिए और भी इज्जत बढ़ गई है. दरअसल, एक्टर ने 2022-2023 के लिए IAS उम्मीदवारों के लिए फ्री ऑनलाइन कोचिंग शुरू की है. सोनू सूद आईएएस उम्मीदवारों की मदद के लिए आगे आए हैं और उम्मीदवारों को फ्री ऑनलाइन कोचिंग प्रोवाइड कर रहे हैं.
सोनू सूद (Sonu Sood) ने डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन के साथ मिलकर ऑनलाइन कोचिंग शुरू की है. सूद चैरिटी फाउंडेशन ने अपने सोशल मीडिया पर कहा, 'संभवम के तहत चयनित छात्रों को मेंटरशिप सपोर्ट और समग्र व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ भारत में शीर्ष सिविल सेवा संस्थानों में मुफ्त ऑनलाइन आईएएस कोचिंग मिलती है.
संभव 2022-23 के तहत DIYA के साथ सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन उन चयनितों को IAS परीक्षाओं के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करेगा, जिन्हें पात्रता के चयन के लिए आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.' इस खबर से सभी युवा काफी खुश हैं.