Advertisment

सोनू सूद ने मां की 13वीं बरसी उन्हें किया याद, शुरू की ये नई मुहिम

सोनू सूद को यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP)द्वारा प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनीटेरीयन एक्शन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवॉर्ड उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sonu sood

सोनू सूद ने मां की बरसी पर किया ट्वीट( Photo Credit : फोटो- @sonu_sood Instagarm)

Advertisment

कोरोना महामारी के बीच 'मसीहा' बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने आज अपना मां को उनकी 13वीं बरसी पर याद किया है. इस मौके पर सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी मम्मी की एक ब्लैक  एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया है. सोनू सूद ने तस्वीर के साथ लिखा, '13 अक्टूबर, 13 साल हो गए मां. यहां सब ठीक चल रहा है. आप होते तो शायद थोड़ा और बेहतर होता. आपको बहुत याद कर रहा हूं मां.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने अपने फैंस को बनाया है जीवनसाथी

सोशल मीडिया पर सोनू का ये पोस्ट वायरल हो रहा है. इसके साथ ही सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी मम्मी की तेरहवीं बरसी पर एक और कदम भी उठाया है जिसकी जानकारी सोनू ने ट्वीट करते हुए दी है. सोनू सूद ने लिखा, '13  अक्टूबर, मेरी मां को गुजरे हुए 13 साल हो गए हैं. उन्होंने शिक्षा की विरासत को अपने पीछे छोड़ दिया था. आज उनकी बरसी पर मैं प्रोफेसर सरोज सूद छात्रवृत्ति के साथ IAS के उम्मीदवारों की मदद करने और उनका समर्थन करने की  प्रतिज्ञा लेता हूं. आशीर्वाद की जरूरत है.'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला कर रहे हैं गौहर के साथ फ्लर्ट, देखें ये वायरल Video

बता दें कि हाल ही में सोनू सूद को यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP)द्वारा प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनीटेरीयन एक्शन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवॉर्ड उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया है. सोनू सूद ने  कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाया था. इसके साथ ही उन्होंने लोगों के लिए रोजगार का इंतजाम भी किया है. 30 जुलाई, 1973 को लुधियाना  के मोगा में जन्मे सोनू सूद (Sonu Sood) आज लाखों लोगों के लिए भगवान का एक रूप हैं.

Source : News Nation Bureau

sonu sood
Advertisment
Advertisment