बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) बीते कुछ दिनों से नेक काम की जगह टैक्स की चोरी के आरोप की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, आयकर विभाग ने सोनू सूद (Sonu Sood) के 6 ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद उन पर 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है. इस दौरान सोनू सोशल मीडिया से भी दूर थे. मगर अब सोनू सूद ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. टैक्स चोरी के गंभीर आरोप के बाद सोनू सूद ने अपनी फाइनली चुप्पी तोड़ दी है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर पहुंची सारा अली खान, कैंपिंग और बॉनफायर का ऐसे लिए मजा
सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक नोट शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है.' इस ट्वीट के साथ शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, 'आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं होती वक्त खुद करता है मेरी खुशनसीबी है कि मैं अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा कर सका. मेरे फाउंडेशन में मौजूद एक-एक रुपया कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों के लिए है. इसके साथ ही कई मौकों पर मैंने विज्ञापन देने वाले ब्रैंड्स को मेरी फीस डोनेट करने को भी प्रोत्साहित किया है ताकि कभी पैसे की कमी न पड़े.. मैं कुछ मेहमाहों की आवभगत करने में व्यस्त था और इसलिए पिछले 4 दिनों से आपकी सेवा के लिए उपलब्ध नहीं था. अब मैं एक बार फिर पूरी विनम्रता के साथ आपकी सेवा में जिंदगीभर के लिए वापस आ गया हूं. कर भला, हो भला, अंत भले का भला.. मेरा सफर जारी रहेगा. जय हिंद.'
पिछले साल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करके सुर्खियों में आए सोनू सूद (Sonu Sood) के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट भी कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- सोनू सूद ने टैक्स चोरी के आरोप के बाद किया ट्वीट
- सोनू सूद के घर आयकर विभाग ने छापा मारा था
- सोनू सूद लोगों की काफी मदद कर रहे हैं