Advertisment

Jiah Khan Case : सूरज पंचोली के वकील ने दिया पहला बयान, जिया खान के खिलाफ कह दी ऐसी बात

जिया खान (Jiah Khan) सुसाइड केस (Jiah Khan Suicide Case) में सूरज पंचोली को आखिरकार राहत की सांस मिल गई है, जिसके बाद एक एक करके लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अब एक्टर के वकील प्रशांत पाटिल ने जिया खान मौत मामले में अपना बयान जारी किया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
article 01  1

Jiah Khan( Photo Credit : Social Media)

जिया खान (Jiah Khan) सुसाइड केस (Jiah Khan Suicide Case) में सूरज पंचोली को आखिरकार राहत की सांस मिल गई है, जिसके बाद एक एक करके लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अब एक्टर के वकील प्रशांत पाटिल ने जिया खान मौत मामले में अपना बयान जारी किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, उनका कहना है कि 'जिया खान सुसाइडल थी' और उनके मुवक्किल को मामले में 'झूठा फंसाया' गया था. उन्होंने कहा, 'जिया खान की सुसाइडल थी. सूरज पंचोली पर झूठा आरोप क्यों लगाया गया? मीडिया के सामने आरोप लगाना बहुत आसान है, लेकिन सूरज के खिलाफ कोई सबूत नहीं था. मेरे मुवक्किल झूठा फंसाया गया था. हमें आज न्याय मिला है.'

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यह भी पढ़ें : Filmfare Awards 2023 List : 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'बधाई दो' का जलवा रहा कायम, इन फिल्मों ने भी मारी बाजी

वकील प्रशांत पाटिल का बयान -

Advertisment

आपको बता दें कि उन्होंने बयान में आगे कहा कि, ' कहीं न कहीं हमें एक निष्कर्ष पर पहुंचना है कि पिछले 10 वर्षों में, मेरे मुवक्किल के खिलाफ रिकॉर्ड में केवल एक सबूत नहीं था जो यह दर्शाता है कि वह संदिग्ध है. दुर्भाग्य से, जांच के दौरान, किसी ने नहीं सोचा था कि कोई और कर सकता है मामले में एक संदिग्ध भी हो. इसमें कोई जांच नहीं हुई. यह एक दुर्भावनापूर्ण, लक्षित, एकतरफा जांच थी.' 

जिया खान सुसाइड केस -

बताते चलें कि जिया खान की मां राबिया ने मीडिया से बात करते हुए एक कहा कि, 'वो इस फैसले को चुनौती देने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी.' जानकारी के लिए बता दें कि जिया खान (Jiah Khan Suicide Case) ने 3 जून, 2013 को अपने जुहू स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी, जिसकी वजह से सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था.

Advertisment

Jiah Khan suicide case Nafisa Khan News Nafisa Khan jiah khan suicide case verdict Jiah Khan news-nation Sooraj Pancholi
Advertisment
Advertisment