बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की 'न्यूटन' भले ही ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई हो लेकिन साउथ की एक एक्शन फिल्म ने इस रेस में अपनी जगह बना ली है।
एक्टर मोहनलाल की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'पुलीमुरुगन' ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। फिल्म ने ऑरिजिनल स्कोर और ऑरिजिनल सॉन्ग कैटरगरी में अपनी जगह बनाई है।
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स ऐंड साइंसेज (एएमपीएएएस) ने 141 स्कोर और 70 सॉन्ग की लिस्ट जारी की है।
विसाख के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कहानी मुरुगन नाम के शख्स के इर्द गिर्द घूमती है जो बाघों से लड़ता है और उनके छक्के छुड़ाने में माहिर है।
इस फिल्म के लीड रोल में इंडस्ट्री के साथ दिलों पर राज करने वाले एक्टर मोहनलाल है जो कि 'पदम्श्री' से सम्मानित है।
'कादानयुम कालचीलम्बे' और 'मानते मारीकुरुम्बे' गानों को गोपी सुंदर ने कंपोज़ किया है। ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई साउथ की एक्शन फिल्म 'पुलीमुरुगन' ने बॉक्स ऑफिस पर 163 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सुंदर ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि 'सब भगवान की कृपा है। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं।'
'लेक ऑफ फायर' फिल्म के तीन गाने भी इस दौड़ में शामिल हैं और इसे ए.आर. रहमान के ग्रुप 'कुतुब-ए-कृपा' ने कंपोज़ किया है। एआर रहमान ने ट्वीट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की है।
Congratulations Qutub - E - Kripa team of A.H. Kaashif, Parag Chhabra, Riyanjali Bhowmick, Jerry Vincent, Sachin Mannat & N.D. Santosh for the 'Lake of Fire' songs shortlist for Best Original Song at the 2018 Academy Awards