साउथ फिल्म स्टार Arjun बना Ambulance ड्राइवर, कोरोना संक्रमितों की कर रहा सेवा

अर्जुन गौड़ा लोगों की मदद के लिए एम्बुलेंस ड्राइवर बन गए हैं. अर्जुन साउथ की फिल्म Yuvarathnaa और Rustum में काम कर चुके हैं. अब अर्जुन जरूरतमंद लोगों को Project Smile Trust मदद पहुंचा रहे हैं. अर्जुन ने बताया है कि वह लोगों को अस्पताल ले जाने और कोर

author-image
Divya Chaturvedi
New Update
gowda

arjun gowda( Photo Credit : loksatta)

Advertisment

भारत में महामारी के दौरान कई आम लोग और कई स्टार्स मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. लेकिन ऐसे बहुत कम स्टार्स हैं लोगों के बीच उतरकर उनकी मदद कर रहे हों. सोनू सूद उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने सड़कों पर आकर लोगों की मदद की है. अब एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है और ये नाम है कन्नड़ एक्टर अर्जुन गौड़ा का. 
अर्जुन गौड़ा लोगों की मदद के लिए एम्बुलेंस ड्राइवर बन गए हैं. महामारी के दौरान जिन लोगों को मदद है वह उनकी इस तरह से हेल्प कर रहे हैं. अर्जुन साउथ की फिल्म Yuvarathnaa और Rustum में काम कर चुके हैं. इस पहल को उन्होंने 'प्रोजेक्ट स्माइल ट्रस्ट' नाम दिया है. अब अर्जुन जरूरतमंद लोगों को Project Smile Trust मदद पहुंचा रहे हैं. अर्जुन ने बताया है कि वह लोगों को अस्पताल ले जाने और कोरोना से मौत होने पर लाशों को शमशान घाट से लेकर उसके अंतिम संस्कार तक में मदद कर रहे हैं.

कोरोना के कहर बीच खुद बिना डरे लोगों की सहायता कर रहे अर्जुन ने बताया , ''हम बीते कुछ दिनों में करीब आधा दर्जन लोगों का कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार करवाया है. हम चाहते हैं कि जिन्हें मदद की जरुरत है, उन्हें मदद दी जाए. इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वह इंसान कहां से आता है और किस धर्म का है, जिसे जरुरत है, उसकी मदद करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. मैं इसके लिए शहरभर में यात्रा करने के लिए तैयार हूं.''

अर्जुन ने बताया, ''हाल ही में मैं एक जरूरतमंद शख्स को केन्गेरी से काफी दूर स्थित व्हाइटफील्ड अस्पताल पहुंचाकर आया था. मैं आगे आने वाले कुछ और महीनों तक जरूरतमंदों को यूं ही मदद देता रहूंगा, क्योंकि हालात काफी खराब हैं. मैं जैसे भी हो सके अपना योगदान देना चाहता हूं.'' उन्होंने ये भी बताया कि जिन्हें ऑक्सीजन की जरुरत है, वह उनके लिए ऑक्सीजन भी डिलीवर कर रहे हैं.

भारत में इस समय कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा है. देशभर में लाखों लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है और अभी भी हो रहे हैं. उम्मीद है अर्जुन ने जनता की सेवा के लिए जो हाथ बढ़ाया है उससे लोगों की जान बचाई जा सके.

Source : News Nation Bureau

arjun gowda arjun gowda driver south actor driver south actor becomes driver south film star driver actor become driver
Advertisment
Advertisment
Advertisment