Advertisment

'राब्ता' पर तेलुगु फिल्म 'मगधीरा' की स्टोरी चोरी करने का लगा आरोप

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की 'राब्ता' रिलीज होने से पहले कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रही है। तेलुगु की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 'मगधीरा' के मेकर्स ने 'राब्ता' पर उनकी कहानी चुराने का आरोप लगाया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'राब्ता' पर तेलुगु फिल्म 'मगधीरा' की स्टोरी चोरी करने का लगा आरोप

राब्ता और मगधीरा

Advertisment

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की फिल्म राब्ता रिलीज होने से पहले कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रही है। तेलुगु की सुपरहिट फिल्म 'मगधीरा' के मेकर्स ने 'राब्ता' पर उनकी कहानी चुराने का आरोप लगाया है।

'मगधीरा' की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है और 'राब्ता' के ट्रेलर को देख कर भी ऐसा ही लगता है कि सुशांत और कृति सैनन अभिनीत 'राब्ता' पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित है।

'मगधीरा' के निर्माता अल्लु अरविंद का कहना है कि 'राब्ता' ने उनकी फिल्म की स्टोरी और प्लॉट कॉपी किया है।

हालांकि सुशांत सिंह और फिल्म 'राब्ता' के निर्देशक दिनेश विजान का कहना है कि 'राब्ता' की कहानी मगधीरा की स्टोरी से बिल्कुल अलग है।' ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने दिनेश और भूषण कुमार की ओर से जारी किया गया आधिकारिक बयान अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की।

मगधीरा मेकर्स ने 'राब्ता' पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाने के साथ हैदराबाज कोर्ट ने 'राब्ता' के मेकर्स को नोटिस भेजा है। फिल्म की रिलीज 9 जून को होगी लेकिन इससे पहले फिल्म की हैदराबाद कोर्ट में 1 जून को सुनवाई होगी।

और पढ़ें: 'दंगल' की 'बाहुबली 2' से तुलना पर आमिर खान ने कहा- 'दोनों फिल्मों के बीच तुलना करना ठीक नहीं'

राम चरण और काजल अग्रवाल के अभिनीत से सजी हुई फिल्म 'मगधीरा' 2009 में रिलीज हुई थी ये फिल्म भी दो प्रेमी जोड़े के पुनर्जन्म पर आधारित है

एक्शन-रोमांस से भरपूर इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन के मोहब्बत की दास्तान एक जन्म में नहीं बल्कि जन्मों-जन्म में देखने को मिलेगी। फिल्म कहानी में दो पीरियड को दिखाया गया है। 

आपको बता दें कि फिल्म 'राब्ता' में राजकुमार राव 324 साल के बूढ़े आदमी का किरदार निभा रहे हैं। 324 साल के बूढ़े व्यक्ति का लुक देने के लिए पूरे 6 घंटे का समय लगा और हॉलीवुड से खास मेक अप आर्टिस्ट को इस लुक के लिए बुलाया गया है।

और पढ़ें: 'सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स' केआरके ने किया सचिन तेंदुलकर की फिल्म का रिव्यू कहा, 'सॉरी मैं इसे नहीं झेल सकता'

Source : News Nation Bureau

Dinesh vijan raabta magadheera allu arvind
Advertisment
Advertisment