'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के आईमैक्स पोस्टर लांच के दौरान निर्देशक एस. एस. राजामौली ने अभिनेता प्रभास का शुक्रिया अदा किया।
प्रभास की प्रशंसा करते हुए राजामौली ने कहा, ' बहु प्रशंसित फिल्म 'बाहुबली' के दोनों भागों का निर्माण अभिनेता प्रभास के कारण संभव हो सका और इन दोनों फिल्मों के लिए अपना काफी समय समर्पित किया है।'
फ़िल्मकार राजामौली ने कहा, 'यह पूरी फिल्म 'बाहुबली' प्रभास के कारण पूरी हो पाई है। वह दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के मुख्य कलाकारों में से हैं। उन्होंने इस फिल्म पर भरोसा किया और अपने साढ़े तीन साल का समय इसे दिया। मुझे नहीं लगता कि कोई और कलाकार इस प्रकार की परियोजना में इतना शामिल हो सकता है और वह भी ऐसे जुनून और प्रतिबद्धिता के साथ।'
और पढ़े: 'सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स': सचिन तेंदुलकर की बायोपिक का ट्रेलर हुआ रिलीज
आईमैक्स के अनुभव के बारे में राजामौली ने कहा, '15 साल पहले मैने आईमेक्स फॉर्मेट में एक फिल्म देखी थी। बचपन में हम 70 एमएम की स्क्रीन पर फिल्म देखते थे और अचानक आईमैक्स के कारण नयापन आया। इसका अनुभव बेहद अलग होता है।'
राजामौली ने कहा कि लोगों को इस फिल्म का बड़े स्क्रीन और अधिक साफ आवाज के साथ अनुभव लेने की जरूरत है ताकि वे समझ सकें कि इस फिल्म में क्या दिखाए जाने का इरादा है।
और पढ़े: देसी गर्ल ने हासिल किया एक और मुकाम, ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल की बनी सदस्य
एस.एस. राजामौली ने फिल्म को आईमेक्स फॉर्मेट मे रिलीज करने का फैसला किया है। उनका कहना है कि यह फॉर्मेट फिल्म के स्तर और महत्ता को और बढ़ाएगी। राजामौली निर्देशित यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
'बाहुबली : द कनक्लूजन' से पहले 7 अप्रैल को फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' रिलीज की गयी थी लेकिन इस बार फिल्म दर्शकों को पहले की तरह लुभाने में नाकामयाब रही। बाहुबली ने ओपनिंग वीकेंड में 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
'बाहुबली : द कनक्लूजन' में प्रभास के साथ राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
और पढ़े: सलीम खान ने कुलभूषण की रिहाई के लिए प्रार्थना करने की अपील की, कहा- बेगुनाह को मारना इंसानियत को मारने के बराबर
Source : IANS