Advertisment

Vir Das के कॉमेडी शो में बच्चों को गलती से भी न ले जाएं, वरना...

जाने-माने कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने अपने कॉमेडी शोज के लिए एक नोट जारी किया है. जिसमें उन्होंने कॉमेडी शो में बच्चों को लाने से सख्त मना कर दिया है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
vir das

वीरदास ने जारी किया ये नोट( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

जाने-माने कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. जिसकी वजह से उन्हें अक्सर लोगों की तरफ से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. इस बीच हाल ही में उन्होंने अपने कॉमेडी शोज के लिए एक नोट जारी किया है. जिसमें उन्होंने कॉमेडी शो में बच्चों को लाने से सख्त मना कर दिया है. ये सुनकर आपके मन में सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि भला ऐसा क्यों? तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. 

publive-image

वीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Vir Das instagram story) पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा है, “अरे दोस्तों, छोटी सी गुजारिश. कल शो में एक कपल 3 साल के बच्चे को लेकर आया. उस बच्चे की देखभाल 'व्यवस्था' अरेंज करना मेरे लिए काफी मुश्किल था. ऐसे में बेबीसिटर्स की व्यवस्था करें और इसके लिए उनकी सराहना करें. उन्होंने कहा, 'वह बच्ची कुछ नहीं समझेगी. लेकिन मैं बात करने में अनकंफर्टेबल हो गया कि मैं एक बच्चे के सामने क्या कह रहा हूं, अगर बच्चा एक शब्द भी नहीं समझ पा रहा. इस पर हंसते हुए दर्शक भी असहज होंगे."

उन्होंने (Vir Das statement) आगे कहा, "ये छोटे कमरे हैं, अडल्ट्स से भरे हुए हैं और स्टैंड-अप शो एक बच्चे के लिए कोई जगह नहीं हैं. फ्रिंज फेस्टिवल वास्तव में बच्चों के लिए सैकड़ों अद्भुत शो पेश करता है, जिनमें से कुछ मैं भी देखने जा रहा हूं. मैं आपकी बहुत सराहना करता हूं कि आप मुझसे मिलने आना चाहते हैं, लेकिन मुझे ये पसंद नहीं आएगा. आशा है कि मैं आपको जल्द ही एक शो में देखूंगा. धन्यवाद, वी."

आपको बता दें कि फिलहाल तो वीरदास बच्चों को लेकर अपनी चिंता के चलते दिए बयान की वजह से चर्चा में हैं. लेकिन पिछले साल वो अपने एक बयान की वजह सुर्खियों में छा गए थे. जिसमें वो वाशिंगटन में दिए गए मोनोलॉग 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज' (Vir Das monologue I come from two Indias) के चलते चर्चा का विषय बन गए थे. जहां कुछ लोगों की तरफ से उन्हें समर्थन मिला. वहीं, तमाम लोगों ने कॉमेडियन को खूब ट्रोल किया किया था. 

Vir Das Vir Das comedy vir das comic vir das monologue
Advertisment
Advertisment