बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर अब कई सवाल उठने लगे हैं। शनिवार रात दुबई के होटल में उनकी मौत के तीन बाद भी अब तक उनके शव को भारत नहीं लाया जा सका है।
दुबई पुलिस ने इस मामले में अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है वहीं भारत में उनकी मौत को लेकर कई तरह की खबरें सामने आने लगी है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। स्वामी ने अभिनेत्री की मौत के मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की तरफ इशारा किया है।
उन्होंने कहा, 'सिनेमा अभिनेत्रियों और दाऊद के जो रिश्ते है, नाजायज रिश्ते हैं, उस पर हमें थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा।'
स्वामी ने हालांकि कहा कि इस मामले में प्रॉसिक्यूशन की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए क्योंकि मीडिया में आ रही खबरें लगातार बदल रही हैं।
और पढ़ें- श्रीदेवी की मौत मामले में पति बोनी कपूर से नहीं हुई पूछताछ, पार्थिव शरीर को वापस लाने की प्रक्रिया जारी
उन्होंने कहा, 'वह कभी भी बहुत ज्यादा शराब नहीं पीती थीं तो फिर शराब उनके शरीर में कैसे पाया गया? सीसीटीवी का क्या हुआ? मीडिया में अचानक से डॉक्टर सामने आए और उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई?'
गौरतलब है कि मृत्यु के तीन दिनों बाद भी कानूनी प्रक्रिया की वजह से श्रीदेवी के शव को भारत वापस नहीं लाया जा सका है। खबरों के मुताबिक दुबई पुलिस ने अब इस मामले में उनके कॉल डिटेल्स को खंगालना शुरू कर दिया है।
माना जा रहा है कि सभी संदिग्ध पहलुओं की जांच के बाद ही उनके शव को भारत लाने की मंजूरी दी जाएगी।
और पढ़ें: 'सदमा' दे गई बॉलीवुड की 'चांदनी', देखें अनहोनी से चंद घंटे पहले की तस्वीरें
Source : News Nation Bureau