फिल्म रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस (Raksha Bandhan) पर कुछ खास कमाल दिखा पाने में नाकामयाब रही है. फिल्म के पांच दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तुलना में कम कलेक्शन कर पाई है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म (Raksha Bandhan) ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के दिन लगभग 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंच पाई. बताते चलें कि अक्षय के खिलाफ नकारात्मक प्रचार से फिल्म काफी प्रभावित हुई है. वहीं कुछ दर्शकों ने इस फिल्म की तारीफ भी की है. इस फिल्म (Raksha Bandhan) में अक्षय के अलावा भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सहजमीन कौर नजर आईं हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा बंधन 8 करोड़ रुपये की ओपनिंग के बाद, लगातार टिकट की खिड़की पर गिरती रही.
रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन -
गुरुवार: 8 करोड़ रुपये
शुक्रवार: 6.25 करोड़ रुपये
शनिवार: 6.10 करोड़ रुपये
रविवार: 6.75 करोड़ रुपये
सोमवार: 6.50 करोड़ रुपये
दिलचस्प बात यह है कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) से आगे रही है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन दोनों को दर्शकों ने सिनेमाघरों से पूरी तरह साफ कर दिया है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. किसी को लगा नहीं था कि दोनों फिल्मों को फैंस का ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा.