Advertisment

Suhana Khan Vote: चिकनकारी कुर्ती-माथे पर बिंदी लगाए वोट डालने गईं सुहाना खान, फैंस बोले- 'आय हाय'

Shah Rukh Khan Vote: शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में वोट डालने पहुंचे थे. एक्टर बेटी सुहाना का हाथ पकड़े नजर आए.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Suhana Khan Vote

Suhana Khan Vote( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Suhana Khan Vote: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने सोमवार, 20 मई को चल रहे लोकसभा चुनाव में मतदान किया. इस दौरान अभिनेता अपने पूरे परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंचे थे. किंग खान ने पत्नी गौरी खान (Gauri Khan), बेटी सुहाना खान, बड़े बेटे आर्यन (Aryan Khan) और छोटे बेटे अबराम के साथ मतदान किया. परिवार के साथ शाहरुख खान मदतान केंद्र के बाहर स्पॉट हुए. पैपराजी ने किंग खान फैमिली (King Khan Family) को कैप्चर किया. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा सुहाना खान के एथनिक लुक की हो रही है. ब्लू कुर्ती में सुहाना ने फैंस का दिल जीत लिया. 

सुहाना का एथनिक वायरल
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 23 साल की हैं. उन्होंने आज मुंबई में अपना वोट डाला. मतदान केंद्र पर सुहाना एथनिक लुक (Suhana Khan Ethnic Look) में पहुंची थीं. उन्होंने ब्लू चिकनकारी कुर्ती पहनी थी. इसे उन्होंने व्हाइट पलोजा के साथ पेयर किया था. लुक को सुहाना ने मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया. हालांकि, एक्ट्रेस के माथे पर काली बिंदी ने चार चांद लगा दिए. फैंस सुहाना के इस लुक को अति सुंदर बता रहे हैं. साथ ही उनको वायरल 'बदो-बदी' ट्रेंड के साथ आय-हाय, ओये-होये कमेंट कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

स्टाइलिश अवतार में किंग खान का परिवार
शाहरुख खान वोट डालने बहुत स्टाइलिश अवतार में पहुंचे थे. एक्टर ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहने हुए नजर आए. यूनिक हेयरस्टाइल में किंग खान डैशिंग दिख रहे थे. वहीं गौरी खान व्टाइट टॉप और ब्लू जींस में थीं. आर्यन खान ने प्रिंटेड टी-शर्ट कैरी की थी और अबराम भी व्हाइट आउटफिट में क्यूट लग रहे थे. किंग खान की फैमिली का स्वैग देख सबके होश उड़ गए.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SRKs Samina ✨ (@srkssamina)

इससे पहले शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों से वोट करने की अपील की थी. उन्होंने लिखा, "जिम्मेदार भारतीय नागरिक के रूप में, हमें इस सोमवार को महाराष्ट्र में मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए." 

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan लोकसभा चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 Suhana Khan सुहाना खान शाहरुख खान Aryan Khan आर्यन खान AbRam khan gauri khan गौरी खान
Advertisment
Advertisment
Advertisment