सन टीवी ने कोरोना प्रभावित लोगों के लिए 30 करोड़ रुपए डोनेट किए

कंपनी अपने सभी मीडिया एसेट्स सहित अपने संसाधनों का लाभ उठाएगी, जो हमारे लाखों टीवी दर्शकों के बीच भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों में जागरूकता फैलाएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sun tv

सन टीवी ने कोरोना प्रभावित लोगों के लिए 30 करोड़ रुपए डोनेट किए( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

सन टीवी नेटवर्क (Sun TV) ने देश में कोविड की दूसरी लहर से लड़ने में लोगों की मदद के लिए 30 करोड़ रुपये का दान दिया है. टेलीविजन नेटवर्क ने सोमवार को एक बयान दिया, जिसमें कहा गया था कि वे राज्य और केंद्र सरकारों की पहल का समर्थन कर रहें है और एनजीओ के साथ भी गठजोड़ करेंगे जो ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं. बयान में लिखा है, "कोविड महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए सन टीवी नेटवर्क 30 करोड़ रुपये की राशि दान कर रहा है. यह वर्तमान में भारत के विभिन्न राज्यों सहित कई पहलों पर खर्च किया जाएगा जैसे कि भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के लिए दान, एनजीओ के साथ भागीदारी जो ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां आदि प्रदान कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: एक्टर टीएनआर का कोरोना से हुआ निधन, साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर

इसमें कहा गया है, "इसके अलावा, कंपनी अपने सभी मीडिया एसेट्स सहित अपने संसाधनों का लाभ उठाएगी, जो हमारे लाखों टीवी दर्शकों के बीच भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों में जागरूकता फैलाएंगे." नेटवर्क आईपीएल क्रिकेट टीम सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक है. बता दें कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश उन शीर्ष 10 राज्यों में शामिल हैं, जिन्होंने बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 73.91 प्रतिशत नए मामले दर्ज किए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 48,401 मामले सामने आए हैं, इसके बाद कर्नाटक 47,930 और केरल 35,801 है.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने भारत की मदद के लिए की अपील, कोविड सेंटर की ऐसे की सहायता

तमिलनाडु ने 28,897 मामले दर्ज किए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश 23,175, आंध्र प्रदेश 22,164, पश्चिम बंगाल 19,441, राजस्थान 17,921, हरियाणा 13,548 और दिल्ली 13,336 हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कुल 3,66,161 नए मामले दर्ज किए गए. इस बीच, भारत में कुल सक्रिय मामलें 37,45,237 तक पहुंच गए हैं, जिसमें अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 16.53 प्रतिशत शामिल है. यह आंकड़ा पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय केस 8,589 दर्शाता है. सोमवार सुबह 7 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 13 राज्य भारत के कुल सक्रिय मामलों में से 82.89 प्रति के हिसाब से हैं.

HIGHLIGHTS

  • सन टीवी ने दान किए 30 करोड़ रुपये
  • ये राज्य और केंद्र सरकारों की पहल का समर्थन कर रहें है
corona-virus SUN TV
Advertisment
Advertisment
Advertisment