पॉपुलर एक्टर सनी देओल इस समय सुर्खियों में बने हैं. एक्टर के खबरों में आने की वजह है उनके कई प्रोजेक्ट्स, जिसमें वो व्यस्त हैं. सनी की फिल्म गदर-एक प्रेम कथा जो जल्द ही पर्दे पर नजर आएगी. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. उनके साथ फिल्म में एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी नजर आएंगी, जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी. इसके साथ ही सनी ने अपने दिल की बात भी साझा की है, जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रहे था कि वो हर साल फिल्म बनाना चाहते है. वैसे सनी की इस बात पर उनके फैंस काफी खुश हुए होंगे.
सनी देओल ने साझा की दिल की दास्तां-
आपको बता दें, एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान एक्टर ने अपने दिल का हाल खोल कर रख दिया. उन्होंने काफी सारी बातें शेयर की थी, जिसमें वो यह कहते हुए नजर आए कि वो एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन की तरह हर साल चार-पांच फिल्में करना चाहते हैं. वहीं एक्टर की बात करे तो वो इस समय अपने कई फिल्मों में बिजी हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी और फिल्म पर भी चर्चा की. वो आगे कहते कि लोग मेरे बारे में ढेर सारी बातें करते हैं लेकिन मैं अभी भी एक अच्छी फिल्म साइन करने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. यही हमारे देश की विडंबना है. मुझे और कितने सालों तक यह साबित करना होगा कि मैं एक अच्छा कलाकार हूं? चीजें बहुत बदल गई हैं. मैंने फिल्मों में अभिनय करना बंद कर दिया था लेकिन अब मैं अक्षय कुमार और अजय देवगन की तरह साल में चार-पांच फिल्में करना चाहता हूं. मुझे यकीन है कि उसमें से एक तो चलेगी ही.
यह भी जानें-Mirzapur फेम अभिनेत्री Isha Talwar की कुल संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान
बता दें, एक्टर आगे कहते हैं- मैंने तय किया है कि मैं साल में पांच फिल्में करूंगा और यही मेरी उपलब्धि होगी. मैंने पिछले 15 सालों में बहुत कम काम किया है. मैंने बहुत समय बर्बाद किया लेकिन अब मुझे अच्छी फिल्मों के साथ अपने करियर को अच्छी संख्या में आगे ले जाना है. फिलहाल मैं कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं. डिजिटल प्लेटफॉर्म ने एक अभिनेता के लिए कई तरह की चीजें खोल दी हैं. वहीं सनी अंत में यह भी कहते हुए नजर आए कि हर चीज के लिए एक दर्शक होता है और कुछ भी कभी बेकार नहीं जाता. कोई न कोई इसका लुत्फ उठा रहा है. तो मैं भी ऐसा करने की कोशिश कर सकता हूं. एक एक्टर के लिए यह जन्नत है जहां कोई सरहद नहीं है. वे जो चाहें करना चुन सकते हैं. मुझे लगता है कि कुछ विषय बड़े पर्दे के लिए बहुत अच्छे हैं और कुछ डिजिटल के लिए बहुत अच्छे हैं.