बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद सनी देओल (Sunny Deol) कोविड-19 (Covid 19) से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी सनी देओल (Sunny Deol) ने ट्विटर के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. सनी देओल (Sunny Deol) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.'
मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
सनी देओल (Sunny Deol) के ट्वीट से पहले हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार को सनी देओल के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. अमिताभ अवस्थी ने बताया था कि सनी देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे और वो जल्द अपने दोस्तों के साथ मुंबई जाने वाले थे. लेकिन मंगलवार को कोविड-19 जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए.
Babaji ke aashirwaad aur aapke pyaar ki wajah se aaj hum vapas ek sath nazar aayenge. Feeling blessed to get a chance to work with my father, brother again this time with my son. #Apne2, in cinemas Diwali 2021 pic.twitter.com/XqfLJue01K
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 709 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,228 पहुंच गयी है. सनी देओल (Sunny Deol) के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. ट्विटर पर भी सनी देओल का नाम ट्रेंड कर रहा है. सनी देओल (Sunny Deol) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'अपने 2' की घोषणा हुई है. डायरेक्टर अनिल शर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अपने' (Apne) के सीक्वल 'अपने 2' में दर्शकों को एक साथ पर्दे पर देओल खानदान की तीन पीढ़ियां दिखाई देंगी.