Advertisment

मुंबई की बारिश ने सनी लियोनी का किया भारी नुकसान, बाढ़ में बह गईं महंगी गाड़ियां

सनी लियोनी को बारिश से भले प्यार है लेकिन इसने उनका काफी नुकसान भी किया है. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
sunny leone

Sunny Leone( Photo Credit : social media)

Advertisment

Sunny Leone: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. सनी के ग्लैमर और खूबसूरती के चर्चा आम हैं. हाल में सनी लियोनी करियर से ज्यादा फैमिली टाइम को लेकर लाइम-लाइट में रहती हैं. फिलहाल, एक्ट्रेस मुंबई की बारिश से खुद को पीड़ित बता रही हैं. सनी लियोनी ने बताया कि मुंबई की बारिश और बाढ़ ने उनका काफी नुकसान किया है. इस बार मुंबई की बारिश ने हाहाकार मचा दिया था. ट्रैफिक जाम और बाढ़ जैसी समस्याएं हो गई थीं. सनी लियोन ने भी मुंबई की बारिश को लेकर अपना अनुभव साझा किया. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वह पहली बार काम के लिए मुंबई शहर में आईं, तो यह देखकर हैरान रह गईं कि यहां कितनी बारिश हो रही है.

सनी लियोनी ने बताया कि वह समंदर के बहुत करीब रहती थीं और उस समय उसकी दीवारों से पानी टपक रहा था और उसकी कई चीजों में नमी आ गई थी. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी बारिश पसंद है, केवल जब वह घर के अंदर होती हैं. सनी को बारिश से भले प्यार है लेकिन इसने उनका काफी नुकसान भी किया है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी ने बताया कि मानसून के कारण उनकी तीन कारें खराब हो गई थी. उनमें से दो एक ही दिन में बह गईं और उनमें से एक 8 सीटों वाली मर्सिडीज थी. उन्होंने बताया कि बारिश में कारें खो देने के बाद वो बुरी तरह रो पड़ीं क्योंकि जब आप भारत में एक्पोर्ट कारें खरीदते हैं तो आपको उस पर भारी टैक्स चुकाना पड़ता है. 

अब सनी लियोनी मुंबई के मौसम को अच्छी तरह समझ चुकी हैं. साथ ही उन्होंने यह भी जान लिया कि चीजों के खराब होने से अच्छा है कि किसी को चोट नहीं आई. वह अब और भी ज्यादा स्मार्ट हो गई हैं. उन्होंने अब एक मेड इन इंडिया ट्रक भी खरीदा है जिसे खासतौर पर बारिश से बचाव के लिए बनाया गया है. 

Source : News Nation Bureau

Sunny Leone सनी लियोनी Sunny Leone Photos Sunny Leone cars Sunny Leone family सनी लियोनी नेटवर्थ सनी लियोनी कार
Advertisment
Advertisment