दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने प्रशंसकों द्वारा किये गए प्रदर्शन का विरोध किया है. दरअसल, रजनीकांत के कई प्रशंसकों ने रविवार को चेन्नई में प्रदर्शन किया. इन प्रशंसकों का कहना है कि, सुपरस्टार रजनीकांत को राजनीति में आना चाहिए. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रजनीकांत (Rajinikanth) ने कहा है कि ऐसा प्रोटेस्ट उन्हें तकलीफ देता है. बीते दिनों रजनीकांत ने राजनीति में आने से इनकार किया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में रजनीकांत के समर्थक वेल्लुवर कोट्टम में जमा हुए.
यह भी पढ़ें: कभी अनिल कपूर ने सिर्फ पैसों के लिए की थीं फिल्में, मुश्किल में था परिवार
रजनीकांत (Rajinikanth) ने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा, 'मेरे कुछ प्रशंसकों और रजनी मक्कल मंडराम के कुछ निष्कासित सदस्यों ने राजनीति में प्रवेश नहीं करने के मेरे फैसले के खिलाफ चेन्नई में विरोध प्रदर्शन किया. मैंने अपना निर्णय ले लिया है, मैं सभी से ऐसी चीजों (विरोध) में लिप्त नहीं होने की अपील करता हूं क्योंकि यह मुझे पीड़ा देता है.'
यह भी पढ़ें: Casanova Teaser: टाइगर श्रॉफ के सॉन्ग का टीजर देख दिशा पाटनी ने किया ये कमेंट
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ‘वा थलैवा वा’ (आओ नेता आओ) के नारे लगाते हुए रजनीकांत से राजनीतिक सफर शुरू करने का अनुरोध किया था. रजनीकांत ने साल 2020 में कहा था कि वह जनवरी 2021 में अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत करेंगे. जिसके बाद 29 दिसंबर को रजनीकांत (Rajinikanth) ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य के मद्देनजर राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे. रजनीकांत पिछले दिनों हैदराबाद में शूटिंग के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे.
Source : News Nation Bureau