गहना वशिष्ठ को सुप्रीम कोर्ट से राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
gehana vasisth

गहना वशिष्ठ को सुप्रीम कोर्ट से राहत( Photo Credit : फोटो- @gehana_vasisth Instagram)

Advertisment

अश्लील फिल्म केस में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई है. कोर्ट ने इस मामले में दर्ज तीसरी FIR में गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) की गिरफ्तार पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने गहना वशिष्ठ से कहा है कि जरूरत पड़ने पर वो जांच में शामिल हों. बता दें कि अश्लीली फिल्म रैकेट में राज कुंद्रा (Raj Kundra) के फंसने के बाद से गहना को एक बार फिर से इस मामले के बढ़ने पर गिरफ्तारी का डर लग रहा था.

यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे ने मालदीव में लिया स्कूबा डाइविंग का मजा, Video हुआ वायरल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gehana Vasisth (@gehana_vasisth)

बता दें कि गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) शुरू से ही शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) का पक्ष लेती आई हैं. 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच नेराज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने और उसे अपने एप पर रिलीज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद गहना वशिष्ठ ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियोज और लाइव सेशन करते हुए अपनी सफाई दी थी. इसके साथ ही गहना ने  पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि 
पुलिस ने उनसे 15 लाख रुपए की मांग की है. 

यह भी पढ़ें: हसीन वादियों के बीच मोरनी बनकर झूमती नजर आईं सुष्मिता सेन, देखें जबरदस्त Video

वहीं राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद से गहना काफी खुश हैं और इसे सच्चाई की जीत बता रही हैं. गहना वशिष्ठ ने अपनी खुशी शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. गहना ने लिखा, 'हार्दिक बधाई… आपका स्वागत है आरके …. आपको प्रणाम, आप एक बहादुर आदमी हैं…. चीयर्स.' बीते दिनों गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि न्यूड फोटोज या वीडियोज कैसे शूट किया जाता है. गहना वशिष्ठ के अनुसार कोई बिना कपड़ो के शूट करने के लिए उन्हें या किसी भी मॉडल को कोई जबरदस्ती नहीं किया जाता है.

HIGHLIGHTS

  • गहना वशिष्ठ को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
  • गहना लगातार राज कुंद्रा का पक्ष लेती आई हैं
gehana vasisth
Advertisment
Advertisment
Advertisment