सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- बुद्धिमान अपराधी
सुशांत सिंह के परिजनों के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के पीछे का रहस्य में दिन प्रतिदिन नई-नई बातें सामने आ रही हैं. हाल ही में सुशांत सिंह के परिजनों के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विकास सिंह (Vikas Singh) के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) एक 'बुद्धिमान अपराधी' हैं.
विकास सिंह (Vikas Singh) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'सिद्धार्थ पिठानी बेहद संदिग्ध हैं. वह बहुत बुद्धिमान अपराधी है. वह क्या करता था, जब तक कि परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी, वह नियमित रूप से उनसे बात कर रहा था और उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा था. जिस क्षण एफआईआर दर्ज की गई, उसने रिया की मदद करना शुरू कर दी.'
The way he has behaved after registration of FIR, the way he is writing email to Rhea when she's a named accused. Helping a named accused in this manner shows complicity between Rhea and him. It is only upon custodial interrogation that the real truth will come out: Vikas Singh https://t.co/8l8gtJ5nPx
विकास सिंह (Vikas Singh) ने आगे कहा, 'जिस तरह से उसने एफआईआर दर्ज करने के बाद व्यवहार किया है, जिस तरह से वह रिया का ईमेल लिख रहा है जब वह एक नामजद आरोपी है. इस तरह से नामजद आरोपी की मदद करना रिया और उसके बीच की जटिलता को दर्शाता है. हिरासत में पूछताछ के बाद ही असली सच्चाई सामने आएगी.'
बता दें कि सीबीआई ने अपनी एफआईआर में रिया चक्रवती (Rhea Chakraborty), उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक, सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के नाम जोड़े हैं. इन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिनमें आत्महत्या के लिए उकसाना, आपराधिक साजिश जैसे आरोप हैं. बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बीती 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने मकान में मृत पाये गये थे.