सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाना में बेटे की मौत को लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. केके सिंह ने FIR में रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिनमें ये भी कहा गया है कि अभिनेत्री ने सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाया.
इस मामले में सुशांत के वकील विकास सिंह ने कहा कि रिया चक्रवर्ती को ये पूरा विश्वास है कि वह मुंबई पुलिस के संरक्षण में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. अभी तक रिया ने सीबीआई जांच की मांग की थी, अब जब पटना में एफआईआर हो गई है तो मुंबई में वह जांच क्यों चाहती हैं? रिया का ये स्टैंड बताता है कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि ये क्रिमिनल जांच ऐसी हो रही है जैसे मुंबई पुलिस फिल्म इंडस्ट्री की ओर से नेपोटिज्म का समर्थन कर रही है.
यह भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती से परेशान हो चुके थे सुशांत, चाहते थे ब्रेकअप, EX गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस को बताया
उन्होंने कहा कि रिया को जरूर कुछ ताकतवर लोग बचा रहे हैं तभी जांच में देरी हो रही है. अगर जांच शुरू की जाएगी तो पहले रिया को ही हिरासत में लिया जाएगा.
विकास सिंह ने आगे कहा कि जब रिया सुशांत की जिंदगी में आई तब से उसे मेंटल दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 8 जून को रिया ने सुशांत का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था, वो सुशांत को ब्लैकमेल करती थी कि तुम्हारे बारे में सारी बातें ओपेन कर देगी.
रिया ने उसका मेडिकल ट्रीटमेंट करवाकर उसके बारे में सारी इंक्वायरी कर ली और उसे धमकी दी कि वो मीडिया को बता देगी कि सुशांत मेडिकली अनफिट है वो मेंटली अनबैलेंस है.
यह भी पढ़ें- Viral: जल्द ही जंग के मैदान में उतरेंगे रोबोटिक सैनिक, पलक झपकते हो जाएगा दुश्मनों का सफाया
सुशांत को इस बात का डर था कि अगर ये बातें मीडिया में फैल गईं तो उसे आगे कोई काम नहीं मिलेगा. परिवार चाहता है कि सुशांत की मौत की जांच बिहार पुलिस ही करे. रिया ने सुशांत की सारी चीजों को अपने काबू में ले लिया था, उसने घर के सारे नौकर बदल दिए थे. उसके सीए को भी बदल दिया था.
कहीं न कहीं इन दोनों के रिलेशनशिप में डिफरेंस जरूर था सुशांत ने बताया था कि वो ऑर्गेनिक फॉर्मिंग शुरू करने के प्लान में है. इस बात को सुनने के बाद रिया को अपने सपने बिखरते हुए दिखाई दिए और उसने सुशांत को हाउस अरेस्ट कर लिया.
Source : News Nation Bureau