Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म 'राब्ता' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

कई सीन्स में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही किस सीन्स की भी फिल्म में भरमार है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म 'राब्ता' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन (इंस्टाग्राम फोटो)

Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म राब्ता 9 जून को रिलीज हो रही है। लेकिन मूवी के रिलीज होने से पहले ही इसके कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी। 

जानकारी के मुताबिक, सेंसर बोर्ड के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते 'राब्ता' देखी। इसके बाद उन्होंने बताया कि कई सीन्स में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही किस सीन्स की भी फिल्म में भरमार है। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने कई कट लगाए हैं।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया, 'राब्ता को बिट्रिश सेंसर बोर्ड ने 12A सर्टिफिकेट दे दिया है.. अब यह 147 मिनट और 13 सेकंड (2 घंटे, 27 मिनट, 13 सेकंड) की मंजूर की गई है..'

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान मां अमृता सिंह, सुशांत राजपूत के साथ आईं नजर

सूत्रों के मुताबिक, कई सीन्स में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया, जो बेहद अश्लील है। अधिकारियों का मानना था कि सिंपल लव स्टोरी में गालियों की कोई जरूरत नहीं है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं से कहा कि अगर आप U/A सर्टिफिकेट चाहते हैं तो सीन्स में बदलाव करने होंगे।

फिल्म पर लगे कई आरोप

बता दें कि राब्ता पहले ही मुश्किल दौर से गुजर रही है। इस फिल्म पर तेलुगू फिल्म 'मगाधीरा' की कहानी चोरी करने का आरोप लगा था। वहीं पंजाबी सिंगर जे-स्टार ने भी उनका गाना 'मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड' चोरी करने का आरोप लगाया है। इसके बाद यूट्यूब से फिल्म के इस गाने को हटा लिया गया। इस बाबत टी-सीरीज का कहना है कि गाना उनका है और जे-स्टार ने चुराया है।

ये भी पढ़ें: ..क्या आपने इससे बेहतर जोड़ी देखी है?

राजकुमार राव का चौंकाने वाला किरदार

इस फिल्म में सुशांत और कृति लीड रोल में हैं। वहीं राजकुमार राव 324 साल के वृद्ध का किरदार निभा रहे हैं। दिनेश विजान द्वारा निर्देशित फिल्म राब्ता 9 जून को रिलीज हो रही है।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Sushant Singh Rajput Kriti Sanon raabta
Advertisment
Advertisment