सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. इस बार नया खुलासा हुआ है. सुशांत की मौत वाले दिन उनके घर पर दो एबुलेंस पहुंची थीं. हालांकि अब इस मामले में एंबुलेंस के मालिक का बयान सामने आ गया है. एंबुलेंस के मालिक ने इस मामले में जो जानकारी दी है उसने कुछ और लोगों को जांच के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है.
यह भी पढ़ें : 'सुशांत और दिशा की मौत के तार बॉलीवुड, क्रिकेट और दुबई से जुड़े हैं'
एंबुलेंस मालिक विशाल ने बताया कि 14 जून को जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी उस दिन उनके घर पर दो एंबुलेंस गई थी. जो एंबुलेंस पहले गई थी उसमें स्ट्रेचर खराब था, इसलिए तुरंत दूसरी एंबुलेंस को भेजा गया. विशाल ने कहा कि यही वजह है कि सुशांत की बॉडी को वहां से निकालने में ज्यादा समय लग गया. विशाल ने जो जानकारी सामने रखी है, उसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि सुशांत के दोस्त संदीप जो लगातार इस बात का दावा कर रहा हैं कि उसने एंबेुलस के ड्राइवर को पैसे दिए थे, वह बिल्कुल गलत है. विशाल ने बताया कि उसको पैसे सुशांत के मैनेजर सैम्युल मिरांडा ने दिए थे.
यह भी पढ़ें : रिया के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, कसाब से तुलना कर कहा- शर्म आनी चाहिए...
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जुड़ गई है. ऐसे में एनसीबी के निदेशक राकेश अस्थाना ने इस पूरे मामले में एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट (ईडी) की जांच में आई कुछ अहम फाइंडिंग्स का खुलासा किया है. ईडी को इस बात के सबूत मिले हैं कि रिया च्रकवर्ती और सुशांत को ड्रग्स सप्लाई किए जाते थे. दरअसल, जांच के लिए रिया और उसके परिवार के लैपटाप को जांच टीम ने अपने पास रखा हुआ है. जिसमें रिया का ड्रग्स वाला चैट मिला था. जिसे जांच एजेंसी ने रिकवर किया है.
Source : News Nation Bureau