सुशांत सिंह राजपूत के CA का दावा- नहीं हुआ 15 करोड़ का ट्रांजेक्शन, बताया कहां खर्च हुए पैसे

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया कि सुशांत के खाते से एक साल में 15 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था. सुशांत के सीए का कहना है कि सुशांत के अकाउंट में इतने रुपये थे ही नहीं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के केस लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि सुशांत के अकाउंट से करीब 15 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है. सुशांत के सीए संदीप श्रीधर ने सुशांत का स्टेटमेंट बताते हुए कहा कि सभी सुशांत के खाते में इतने पैसे रहे ही नहीं. उन्होंने कहा कि वह पिछले एक साल से उनका काम देख रहे हैं. उन्होंने बताया कि रिया के खाते में हजार रुपये भेजे गए हैं और रिया की मां ने 33000 रुपये भेजे हैं. इसके अलावा कोई बड़ा ट्रांजैक्शन नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Sushant Suicide Case Live Update: बिहार पुलिस से पूछताछ में सुशांत के नौकर ने खोला ये बड़ा राज

यहां खर्च हुए पैसे  
सीए संदीप ने बताया कि सुशांत को अपनी लाइफस्टाइल के हिसाब से खर्चे करने होते थे. क्योंकि वह फिल्म स्टार थे तो रेंट, ट्रैवल और शॉपिंग के खर्चे होते थे. संदीप के मुताबिक पिछले एक साल में सुशांत की इनकम काफी कम हो गई थी. उन्होंने बताया कि जिसके पैसे की बात की जा रही है उतने पैसे कभी उनके खाते में रहे ही नहीं. हालांकि उन्होंने बताया कि उनके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन विजिबल नहीं हैं और रिया की फैमिली को कोई भी पैसा सीधे तौर पर नहीं भेजा गया.

यह भी पढ़ेंः 'रिया चक्रवर्ती 'सुपारी किलर' और 'विषकन्या' है, सुशांत को प्रेमजाल में फंसा कर ली जान'

जनवरी 2019 से जून 2020 के बीच सुशांत के खर्च का हिसाब कुछ इस तरह हैः

–  2.78 करोड़ रुपये GST और इनकम टैक्स के तौर पर खर्च हुए थे.
–  61 लाख रुपए क्वान को पेमेंट के तौर पर दिए गए थे, जो एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी है.
–  2 करोड़ रुपए कोटेक महिंद्रा बैंक में टर्म डिपोज़िट के तौर पर गए थे.
–  60 लाख रुपए रेंट में.
–  3.87 लाख रुपए एस्टेट एजेंट को.
–  26.40 लाख रुपए लोनावला फार्म हाउस का रेंट
–  4.87 लाख रुपए दोनों (रिया और सुशांत) की एकसाथ ट्रेवलिंग में खर्च हुए.
–  50 लाख रुपए विदेशों के टूर पर.
–  2.5 करोड़ रुपए असम से केरल के टूर में.
– 9 लाख रुपए मिलाप को डोनेशन के तौर पर.

Source : News Nation Bureau

Sushant Singh Rajput सुशांत सिंह राजपूत rhea-chakraborty रिया चक्रवर्ती के के सिंह
Advertisment
Advertisment
Advertisment