सुशांत मामले में CBI का पहला आधिकारिक बयान, कही ये बड़ी बात

Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की अपनी जांच से जुड़ी मीडिया में आई खबरों को ‘अटकलबाजी’ बताया और कहा कि ये तथ्यों पर आधारित नहीं हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
sushantsinghrajput

Sushant Singh Rajput Case( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Sushant Singh Rajput Case:  सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की अपनी जांच से जुड़ी मीडिया में आई खबरों को ‘अटकलबाजी’ बताया और कहा कि ये तथ्यों पर आधारित नहीं हैं. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी का बृहस्पतिवार को यह पहला आधिकारिक बयान आया है. देर शाम जारी किए गए बयान में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा कि वह सुशांत की मौत के मामले की जांच व्यवस्थित और पेशेवर तरीके से कर रहा है.

सीबीआई ने कहा कि सीबीआई की जांच से संबद्ध मीडिया में आई कुछ खबरें अटकलों पर आधारित हैं और वे तथ्यों पर आधारित नहीं हैं. एजेंसी ने फिर से कहा कि नीति के तहत सीबीआई जारी जांच का ब्योरा साझा नहीं करती. जांच एजेंसी ने कहा कि सीबीआई प्रवक्ता या टीम के किसी सदस्य ने मीडिया के साथ जांच का ब्योरा साझा नहीं किया है, जो ब्योरा खबरों में दिया जा रहा है और सीबीआई का बताया जा रहा है वह विश्वसनीय नहीं है.

उल्लेखनीय है कि अभिनेता का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास में पाया गया था. सीबीआई ने सुशांत को आत्महत्या के लिये कथित तौर पर उकसाने संबंधी बिहार पुलिस की प्राथमिकी वाले मामले की जांच की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की है.

Source : Bhasha

rhea-chkraborty Sushant Singh Rajput Case cbi statement on sushant CBI For SSR
Advertisment
Advertisment
Advertisment