Advertisment

Covid-19 मेडिकल रिपोर्ट के साथ सुशांत केस की जांच करने मुंबई पहुंची CBI की टीम

मुंबई के पुलिस कमिश्नर पीबी सिंह ने कहा कि हम सीबीआई (CBI) की टीम की जांच में मदद करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई जाने वाली टीम की अगुवाई सीबीआई की पुलिस अधीक्षक (एसपी) नूपुर प्रसाद करेंगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए सीबीआई की विशेष टीम पहुंची मुंबई( Photo Credit : फोटो- @sushantsinghrajput Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में जांच की जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को दिए जाने के एक दिन बाद आज एजेंसी की एसआईटी की टीम गुरुवार शाम को दिल्ली से मुंबई पहुंच गई है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर पीबी सिंह ने कहा कि हम सीबीआई (CBI) की टीम की जांच में मदद करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई जाने वाली टीम की अगुवाई सीबीआई की पुलिस अधीक्षक (एसपी) नूपुर प्रसाद करेंगी.

यह भी पढ़ें: मौत से पहले सुशांत ने की थी खास मीटिंग, जानें कौन-कौन हुआ था शामिल

खबरों के मुताबिक, कोविड-19 से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट के साथ वे मुंबई पहुंचेंगे जिसके चलते हफ्ते भर पहले बिहार पुलिस की टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. एजेंसी की एसआईटी की टीम द्वारा मुंबई पुलिस से सारे दस्तावेजों का संग्रह किया जाएगा और वे जांच अधिकारी से भी मिलेंगे जिन्होंने सुशांत मामले को संभाला था. जरूरत पड़ी तो टीम सुशांत मामले में मुंबई पुलिस के डीसीपी से भी बात करेगी, जिनके साथ सुशांत के परिवार ने इस साल फरवरी में अभिनेता की जान को खतरा होने का हवाला देते हुए एक व्हाट्सअप चैट शेयर किया था.

यह भी पढ़ें: दोस्त का खुलासा : एक-दूसरे से प्‍यार करने लगे थे सुशांत और सारा

सीबीआी की एसआईटी की टीम के अधिकारी बांद्रा में स्थित सुशांत के घर पर भी जा सकती हैं जहां 14 जून को वह मृत पाए गए थे और साथ ही टीम द्वारा उन पांच लोगों को भी बुलाए जाने की संभावना है जो मौत के बाद वहां पहुंचे हुए थे. सीबीआई ने 7 अगस्त को बिहार सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसी की जांच के लिए सिफारिश किए जाने के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली थी. 25 जुलाई को बिहार पुलिस के पास सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सुशांत के पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और फ्लैट मेट सैमुअल मिरांडा सहित कई अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Source : News Nation Bureau

Sushant Singh Rajput सुशांत सिंह राजपूत cbi
Advertisment
Advertisment
Advertisment