SSR Case : रूमी जाफरी से पूछताछ कर रही है ED, सुशांत से करार को लेकर भी होंगे सवाल
प्रवर्तन निदेशालय के एक शीर्ष अधिकारी ने मीडिया को बताया, 'प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जाफरी के बयान दर्ज किए जाएंगे और उनसे फिल्मों के लिए सुशांत संग हुए उनके करार के बारे में पूछे जाएंगे.'
फिल्मकार रूमी जाफरी (Rumi Jaffery) गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष हाजिर हुए. इस दिन सुबह करीब 11.45 बजे जाफरी ईडी के ऑफिस पहुंचे. प्रवर्तन निदेशालय के एक शीर्ष अधिकारी ने मीडिया को बताया, 'प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जाफरी के बयान दर्ज किए जाएंगे और उनसे फिल्मों के लिए सुशांत संग हुए उनके करार के बारे में पूछे जाएंगे.'
अधिकारी ने बताया कि एजेंसी उनसे सवाल पूछेगी कि क्या सुशांत या उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग उन्होंने पैसों का कोई लेनदेन किया था. रूमी जाफरी (Rumi Jaffery) ने कई मौकों पर ऐसा कहा है कि एक फिल्म के लिए सुशांत व उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग उनकी बात हुई थी.
ईडी ने अब तक कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं जिनमें रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के हाऊस मैनेजर सैमुएल मिरांडा, उनकी पूर्व-मैनेजर श्रुति मोदी, उनके निजी स्टाफ रितेश मेवाती और दीपेश सावंत, सुशांत की बहन मीतू सिंह, उनके सीए संदीप श्रीधर और रिया के सीए रितेश शाह शामिल रहे हैं. सोमवार को एजेंसी ने मामले के सिलसिले में दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में सुशांत के पिता के.के. सिंह के बयान दर्ज किए हैं. बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले पर सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.