सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा- जांच की धीमी गति चिंताजनक

वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा, 'सीबीआई ने जांच के संबंध में एक भी बयान जारी नहीं किया है और जांच जिस दिशा में चल रही है वह परिजनों के लिए थोड़ी चिंताजनक है.'

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
vikas singh

विकास सिंह( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत के बाद उनके परिवार की तरफ से केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा कि एनसीबी की जांच मौत के पीछे की असली वजह का पता लगाने में बाधा है. प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा, 'पूरे बॉलीवुड को क्यों बुलाया जा रही है, एनडीपीएस मामले में जिसको भी तलब किया गया है, इन से कोई भी सुराग हाथ नहीं लगे हैं. सब कुछ मात्रा पर निर्भर करता है, परिवार वालों को लगता है कि यह सब मेन मुद्दे से हटाने के लिए किया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें: NCB दफ्तर से निकलीं दीपिका पादुकोण, पूछताछ में नहीं किया सहयोग

वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा, 'सीबीआई ने जांच के संबंध में एक भी बयान जारी नहीं किया है और जांच जिस दिशा में चल रही है वह परिजनों के लिए थोड़ी चिंताजनक है.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सीबीआई की टीम को दिल्ली में उतरे सप्ताह भर से ज्यादा हो गया है, लेकिन वे अभी तक एम्स के डॉक्टरों की टीम से नहीं मिले हैं.

वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने आगे कहा, 'आज हम इस मामले में पूरी तरह से असहाय हैं क्योंकि सीबीआई की तरफ से अब तक एक भी प्रेस कॉफ्रेंस नहीं हुई है, सीबीआई इस मामले में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रही है, जिस गति से अब यह मामला चल रहा है वह चिंताजनक है.'

यह भी पढ़ें: सांसद नवनीत कौर ने कहा- बॉलीवुड में ड्रग्स का कचरा साफ करने का वक्‍त आ गया

वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर से जोर दिया कि उनको एम्स की टीम के एक डॉक्टर ने बताया है कि सुशांत की गला घोंटकर हत्या की गई थी. उसने आत्महत्या नहीं की. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन मीतू ने जो फोटोग्राफ्स लिए उनमें सुशांत का गला घोंटने के निशान साफ हैं.

Source : IANS

Sushant Singh Rajput cbi Vikas singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment