Advertisment

कांग्रेस का आरोप- संदीप सिंह ने BJP ऑफिस किया 53 बार फोन

सुशांत सिंह रााजपूत की मौत के मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने फिल्म निर्माता संदीप सिंह और बीजेपी के बीच गहरे रिश्ते होने की बात कही है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
sandip

कांग्रेस का आरोप- संदीप सिंह ने BJP ऑफिस किया 53 बार फोन( Photo Credit : इंस्टाग्राम)

Advertisment

सुशांत सिंह रााजपूत की मौत के मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने फिल्म निर्माता संदीप सिंह और बीजेपी के बीच गहरे रिश्ते होने की बात कही है. उन्होंने पूछा है कि 1 सितंबर से 23 दिसंबर के बीच महाराष्ट्र बीजेपी के ऑफिस में 53 फोन किए थे. वह किससे बात करते थे, इस बात का खुलासा होना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते बुए सचिन सावंत का कहना है कि ड्रग्स लिंक सामने आने के बाद संदीप सिंह कभी भी लंदन भाग सकते हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के साथ उनके संबंध को देखते हुए जांच की जानी चाहिए की कहीं बीजेपी और ड्रग्स माफिया का कोई संबंध तो नहीं है. सचिन सावंत का आरोप है कि बीजेपी औऱ संदीप सिंह के रिश्ते इतने गहरे थे बीजेपी ने उन्हें पीएम मोदी की बायोपिक बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

वहीं दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत (Sushat Singh Case) केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई (CBI) ने दूसरे दिन शनिवार को भी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ की. इस मामले को लेकर सुशांत सिंह के दोस्त और कोरियोग्राफर गणेश हीरवरकर ने रिया के उस आरोप को झूठा बताया, जिसमें रिया सुशांत पर ड्रग्स लेने का संगीन आरोप लगा रही हैं.

दोस्त और कोरियोग्राफर गणेश हीरवरकर ने न्यूज नेशन से खास बातचीत में कहा कि सुशांत दूसरों को भी शराब से दूर रहने कहते थे और वह खुद रख नहीं ले सकते. न्यूज़ नेशन पर सुशांत की मौत पर पोस्टमार्टम कर्मचारी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखकर सुशांत के दोस्त और उनसे जुड़े तमाम लोगों में गुस्सा है.

सुशांत के दोस्त और नौकर ने CBI को बताई ये बड़ी बात

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पठानी और नौकर दीपेश सावंत ने सीबीआई की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, दीपेश सावंत ने सीबीआई को बताया कि आखिरकार 13 जून की रात से लेकर 14 तारीख की दोपहर तक क्या हुआ. दीपेश सावंत उन 4 लोगों में से एक है, जोकि 13 जून की रात से लेकर 14 जून की दोपहर तक सुशांत के फ्लैट नंबर 601 में मौजूद था.

सूत्रों के मुताबिक, दीपेश सावंत ने सीबीआई को बताया कि 13 जून की रात वह सुशांत सिंह राजपूत के पास गया और डिनर के लिए पूछा, लेकिन सुशांत ने डिनर करने से मना कर दिया. सुशांत ने दीपेश को सिर्फ मैंगो शेक लाने के लिए कहा. सावंत को सुशांत सिंह राजपूत ने यह भी कहा तुम सब जाओ और खाना खा लो.

सावंत ने सीबीआई को बताया कि उसने अपना खाना खाया और फिर मोबाइल पर मूवी देखनी शुरू कर दी. रात करीब 10:30 बजे जब उसने सुशांत सिंह राजपूत को फोन किया तो उन्होंने उसका फोन नहीं उठाया. उसने सोचा की सुशांत सिंह राजपूत सो गए हैं. अगले दिन सुबह सावंत करीब 5:30 बजे उठा अपने रोजमारह के काम खत्म करने के बाद वह सीढ़ियों से ऊपर सुशांत सिंह राजपूत के कमरे की तरफ गया. जैसी ही उसने दरवाजा खटखटाया उसने देखा सुशांत सिंह राजपूत पहले से उठे हुए हैं और अपने बेड पर खड़े हुए हैं. सावंत ने सुशांत सिंह राजपूत को गुड मॉर्निंग कहा और पूछा कि क्या चाय ला दूं लेकिन सुशांत सिंह राजपूत ने मना कर दिया और साथ ही नाश्ता लाने के लिए भी मना कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, यह बयान दीपेश सावंत ने सीबीआई के सामने दर्ज करवाए हैं.

Source : News Nation Bureau

congress Sushant Singh Rajput sushant-singh-case Sandip singh sachin sawant
Advertisment
Advertisment
Advertisment