दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार की तरफ से केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने सीबीआई निदेशक को एक पत्र लिखा है, जिसमें एम्स द्वारा सीबीआई को सौंपी गई जांच रिपोर्ट पर आपत्ति जताई गई है और इसे दोषपूर्ण बताया है. विकास सिंह (Vikas Singh) ने लिखा है कि मामले को सीबीआई द्वारा गठित करने के लिए किसी अन्य फोरेंसिक टीम को भेजा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत, शौविक की अर्जी खारिज
वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही हैं कि सीबीआई (CBI) के 6 अफसरों की एक टीम एक बार फिर मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत की जांच करने के लिए पहुंची है. वहीं एम्स की रिपोर्ट पर वकील विकास सिंह ने ट्वीट कर लिखा था, 'एम्स की रिपोर्ट से बहुत ज्यादा परेशान हूं. CBI के डायरेक्टर से अनुरोध करूंगा कि वो एक नई फॉरेंसिक टीम बनाएं. बॉडी की गैरमौजूदगी में एम्स टीम कैसे कोई कॉनक्लूसिव रिपोर्ट दे सकती है, वो भी तब जब कूपर हॉस्पिटल द्वारा किया गए पोस्टमार्टम के इतनी खामियां निकलीं हैं, जिसमें मौत का समय भी नहीं बताया गया है.'
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 14 के घर में दुल्हनियां की खोज में हैं एजाज खान, जानें एक्टर के बारे में सब कुछ
बता दें कि आज बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक लाख रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी है. न्यायमूर्ति एस.वी. कोतवाल, जिन्होंने पिछले सप्ताह जमानत अर्जी संबंधी सुनवाई पूरी की थी, उन्होंने बुधवार सुबह फैसला सुनाया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा 9 सितंबर को ड्रग से संबंधित मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद, रिया ने 28 दिन हिरासत में बिताए हैं. उन्हें मंगलवार को एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
Source : News Nation Bureau