बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के कथित आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई (CBI) के हाथों में है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मुंबई में हुई थी इसलिए इसकी शुरुआती जांच मुंबई पुलिस द्वारा की गई थी. सुशांत के परिवार को मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा न होने के चलते परिवार ने बिहार पुलिस के पास ये मामला दर्ज करवाया. सुशांत के परिवार के तरफ से वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने हाल ही में कहा है कि सीबीआई को केस की गहन जांच करनी चाहिए.
विकास सिंह (Vikas Singh) ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं सभी चैनलों से अनुरोध करता हूं कि वे महत्वपूर्ण सूचनाओं का विभाजन न करें, जो सुशांत मामले में दोषियों के खिलाफ अहम हो सकती हैं. और सीबीआई को इस मामले में गहराई से जांच करनी चाहिए.'
I request all channels to not divulge crucial information which can be incriminating against the culprits in the #SushantSinghRajput case. And the CBI should go full throttle in this matter: Vikas Singh, lawyer of Sushant Singh Rajput's father pic.twitter.com/vm0H9JpTL0
सुशांत मामले में सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने पहले भी कई तरह के सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. विकास सिंह (Vikas Singh) के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) एक 'बुद्धिमान अपराधी' हैं. वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'सिद्धार्थ पिठानी बेहद संदिग्ध हैं. वह बहुत बुद्धिमान अपराधी है. वह क्या करता था, जब तक कि परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी, वह नियमित रूप से उनसे बात कर रहा था और उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा था. जिस क्षण एफआईआर दर्ज की गई, उसने रिया की मदद करनी शुरू कर दी.'
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बीते 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. प्रथमदृष्टया सुसाइड माने गए इस मामले को लकर अब हत्या की आशंका जताई जा रही है.