दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को निधन के बाद एक बेहद खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को ये सम्मान मिलने के बाद सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड कर रहा है. सुशांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है. मुंबई में दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स का आयोजन बीते शनिवार को किया गया था. इस मौके सिनेमाजगत से जुड़े तमाम लोगों को सम्मानित किया. दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर के तौर पर सम्मानित किया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को ये अवॉर्ड उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) के लिए दिया गया है. दादा साहेब फाल्के यानी DPIFF ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी लोगों के साथ शेयर की है. दादा साहेब फाल्के के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर शेयर की गई है जिस पर 'क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर' दिवंगत श्री सुशांत सिंह राजपूत (1986-2020) लिखा है. सोशल मीडिया पर लोग सुशांत सिंह राजपूत को मरणोपरांत मिले इस अवॉर्ड पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी जगत से की थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने फिल्म 'काई पो चे' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में सुशांत के अभिनय की काफी तारीफ हुई और सुशांत फेमस हो गए. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'काई पो चे' को 22 फरवरी को 8 साल पूरे हुए हैं. इस खास मौके पर फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सबसे ज्यादा दिमाग में जो आता है वह है रोमांचक यात्रा, एक नई टीम के साथ शुरू हुई थी जो अपना बेस्ट देना चाहती थी. सालों तक जो इसे प्यार मिला है कोई उसे तौल नहीं सकता. ना ही हम उस दर्द को बता सकते हैं जो हमने उसे खोया है.' बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने 8 साल के फिल्मी करियर में एमएस धोनी, 'कैदारनाथ', 'छिछोरे', 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.